अहमदनगर (महाराष्ट्र) : वयोवृद्ध गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने घोषणा की है कि वह कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन नहीं करेंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ईटीवी भारत से बात करते हुए अन्ना हजारे ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अन्ना हजारे कह रहे था कि वह किसानों का समर्थन करने के लिए विरोध प्रदर्शन करेंगे. तब से महाराष्ट्र भाजपा के नेता उनकों मनाने की कोशिश कर रहे थे. उनके प्रयासों को आज सफलता मिली.
पढ़ें- किसानों का मुद्दा हल नहीं होने पर भूख हड़ताल करेंगे अन्ना हजारे
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलास चौधरी ने अन्ना से मुलाकात की.
पढ़ें- सानों के समर्थन में अन्ना, रामलीला मैदान में करेंगे आंदोलन
बताया जा रहा है कि अन्ना को आश्वस्त किया गया कि केंद्र इस मुद्दे को संभालने के लिए एक समिति बनाएगा, जिससे संतुष्ट होकर हजारे ने अपना विरोध प्रदर्शन रद्द करने का फैसला किया है.