मुंबई : अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) कारोबारी विकी जैन ( businessman Vicky Jain) के साथ मंगलवार को वैवाहिक बंधन में बंध गईं. इस विवाह समारोह में लोखंडे एवं जैन के परिजन और मनोरंजन जगत से उनके कुछ मित्र शामिल हुए.
विवाह समारोह शहर के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित किया गया, जिसमें अभिनेत्रियों अमृता खानविलकर और सृष्टि रोडे समेत लोखंडे के मित्र शामिल हुए.
रोडे और खानविलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर नवविवाहित दंपति की तस्वीरें पोस्ट कीं. विवाह समारोह में 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) की 36 वर्षीय अभिनेत्री ने सुनहरे रंग का लहंगा पहना था और जैन सुनहरी-सफेद शेरवानी पहने हुए थे.
VIDEO: मेहंदी सेरेमनी पर अंकिता को गोद में उठाकर झूमें विकी जैन
(पीटीआई-भाषा)