तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने अनिल कांत को नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया है. वह डीजीपी लोकनाथ बेहरा का स्थान लेंगे.
अनिल कांत 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह दलित समुदाय से राज्य के पहले पुलिस प्रमुख हैं.
उन्होंने सतर्कता निदेशक, अग्नि सेना प्रमुख और जेल प्रमुख के रूप में कार्य किया है.
अनिल कांत ने वायनाड एएसपी के रूप में अपनी सेवा शुरू की और तिरुवनंतपुरम ग्रामीण एसपी और रेलवे एसपी के रूप में भी काम किया.
इसके बाद वे नई दिल्ली और शिलांग में इंटेलिजेंस ब्यूरो के सहायक निदेशक बने. वे कोच्चि में पुलिस कमिश्नर के पद पर भी रहे. एडीजीपी में पदोन्नत होने के बाद, उन्होंने केरल पुलिस हाउसिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के एमडी और राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के प्रमुख के रूप में भी काम किया.
अनिल कांत दिल्ली के मूल निवासी हैं और उन्होंने राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है.
पढ़ें :- मिला ईमानदारी का पुरस्कार, होमगार्ड से पदोन्नति देकर बनाया गया कांस्टेबल
मंत्रिपरिषद ने यूपीएससी पैनल द्वारा अग्रेषित तीन नामों की सूची में से अनिल कांत को पुलिस महानिदेशक के रूप में चुना गया.
नवनियुक्त डीजीपी ने कहा, मैं समुदाय और पुलिस बल के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा. मैं मुख्यमंत्री और उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया. अनिलकांत आज शाम डीजीपी का पदभार संभालेंगे.