ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : देशमुख मामले में सीबीआई ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट - अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े मामले में सीबीआई ने जांच रिपोर्ट विशेष अदालत को सौंप दी है. देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए थे.

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:08 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े मामले में सीबीआई ने जांच रिपोर्ट विशेष अदालत को सौंप दी है.

पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था. मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सीबीआई ने अनिल देशमुख, परमबीर सिंह और अन्य से पूछताछ की. सीबीआई ने जांच रिपोर्ट विशेष अदालत को सौंप दी है.

कुछ दिन पहले सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अनिल देशमुख से जुड़ी कुछ जगहों पर छापेमारी भी की गई थी. देशमुख से सीबीआई ने नागपुर में उनके निवास पर सात घंटे तक पूछताछ की थी.

सीबीआई ने अनिल देशमुख सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की है जिनमें अनिल देशमुख के निजी सहायक, पीएस और क्राइम ब्रांच का एक निलंबित अधिकारी सचिन वाज़े शामिल है. शिकायतकर्ता अधिवक्ता जयश्री पाटिल और आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह से भी पूछताछ की गई है.

पढ़ें- सीबीआई की पूछताछ के बाद देशमुख बोले-जांच में पूरा सहयोग कर रहे

बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने 25 मार्च को देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए आपराधिक जनहित याचिका दायर की थी. परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत अन्य अधिकारियों को बार एवं रेस्तरांओं से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था.

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े मामले में सीबीआई ने जांच रिपोर्ट विशेष अदालत को सौंप दी है.

पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था. मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सीबीआई ने अनिल देशमुख, परमबीर सिंह और अन्य से पूछताछ की. सीबीआई ने जांच रिपोर्ट विशेष अदालत को सौंप दी है.

कुछ दिन पहले सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अनिल देशमुख से जुड़ी कुछ जगहों पर छापेमारी भी की गई थी. देशमुख से सीबीआई ने नागपुर में उनके निवास पर सात घंटे तक पूछताछ की थी.

सीबीआई ने अनिल देशमुख सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की है जिनमें अनिल देशमुख के निजी सहायक, पीएस और क्राइम ब्रांच का एक निलंबित अधिकारी सचिन वाज़े शामिल है. शिकायतकर्ता अधिवक्ता जयश्री पाटिल और आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह से भी पूछताछ की गई है.

पढ़ें- सीबीआई की पूछताछ के बाद देशमुख बोले-जांच में पूरा सहयोग कर रहे

बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने 25 मार्च को देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए आपराधिक जनहित याचिका दायर की थी. परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत अन्य अधिकारियों को बार एवं रेस्तरांओं से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.