मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के पूर्व निजी सहायक संजीव पलांदे (Sanjeev Palande) ने ईडी के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court ) में याचिका दायर की है.
याचिका में पलांदे ने ईडी पर अनिल देशमुख के अनिल देशमुख के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. साथ ही पलांदे ने मामले में ईडी द्वारा दायर ईसीआईआर को रद्द करने की मांग की है. वहीं कोर्ट ने इस संबंध में ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 28 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की है.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के वकील और सीबीआई के सब-इंस्पेक्टर को दो दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
बता दें कि सीबीआई द्वारा जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं ईडी ने देशमुख और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच शुरू की थी. इसीक्रम में ईडी ने 11 मई 2021 को देशमुख और उनके सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत ईसीआईआर दर्ज किया था.
देशमुख के सचिव रहे अतिरिक्त जिलाधीश रैंक के अधिकारी पलांदे को ईडी ने धन शोधन मामले में 26 जून को गिरफ्तार किया था 7 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया. वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं.