ETV Bharat / bharat

कोर्ट में प्रेमी के खिलाफ केस की सुनवाई नहीं होने से नाराज लड़की ने बॉडी पर छिड़का पेट्रोल, जानें कैसे बची जान - प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने किया आत्मदाह का प्रयास

ग्रेटर नोएडा के जिला न्यायालय के गेट पर बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया. कोर्ट में केस की सुनवाई नहीं होने से नाराज नाबालिग लड़की ने आत्मदाह का प्रयास किया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. जैसे-तैसे सुरक्षाकर्मियों ने उसे शांत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 7:26 PM IST

जिला न्यायालय के गेट पर बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा न्यायालय में प्रेम प्रसंग के मामले में सुनवाई न होने से नाराज नाबालिग ने जिला न्यायालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. उसने कोर्ट के बाहर खुद पर पेट्रोल डाल लिया. कुछ पेट्रोल पी भी ली. उसके बाद उसने खुद को आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए रोक लिया.

सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जिला न्यायालय पर एक नाबालिग लड़की ने आत्मदाह का प्रयास किया. उसका अपनी बहन के दूर के रिश्ते में प्रेम प्रसंग था. वह प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने जिला न्यायालय में 156(3) में युवक के खिलाफ शादी के बहाने शारीरिक शोषण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.

पीड़ता के इसी मामले में बुधवार को जिला न्यायालय सूरजपुर में सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारण जज आदालत नहीं पहुंचे. इसी बात से नाराज होकर लड़की ने जिला न्यायालय के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, वह जब पेट्रोल डालने के बाद खुद को आग लगने वाली थी तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. उसके बाद लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसकी स्थिति अब सामान्य है.

जिला न्यायालय के गेट पर हाई प्रोफाइल ड्रामा: नाबालिग लड़की ने जिला न्यायालय सूरजपुर के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान हाई प्रोफाइल हंगामा किया. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पुलिस व न्याय प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है. उसने बताया कि उसके वकील ने उससे काफी रुपए ले लिए लेकिन उसको अभी तक न्याय नहीं दिला पाया है.

जिला न्यायालय के गेट पर बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा न्यायालय में प्रेम प्रसंग के मामले में सुनवाई न होने से नाराज नाबालिग ने जिला न्यायालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. उसने कोर्ट के बाहर खुद पर पेट्रोल डाल लिया. कुछ पेट्रोल पी भी ली. उसके बाद उसने खुद को आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए रोक लिया.

सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जिला न्यायालय पर एक नाबालिग लड़की ने आत्मदाह का प्रयास किया. उसका अपनी बहन के दूर के रिश्ते में प्रेम प्रसंग था. वह प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने जिला न्यायालय में 156(3) में युवक के खिलाफ शादी के बहाने शारीरिक शोषण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.

पीड़ता के इसी मामले में बुधवार को जिला न्यायालय सूरजपुर में सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारण जज आदालत नहीं पहुंचे. इसी बात से नाराज होकर लड़की ने जिला न्यायालय के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, वह जब पेट्रोल डालने के बाद खुद को आग लगने वाली थी तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. उसके बाद लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसकी स्थिति अब सामान्य है.

जिला न्यायालय के गेट पर हाई प्रोफाइल ड्रामा: नाबालिग लड़की ने जिला न्यायालय सूरजपुर के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान हाई प्रोफाइल हंगामा किया. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पुलिस व न्याय प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है. उसने बताया कि उसके वकील ने उससे काफी रुपए ले लिए लेकिन उसको अभी तक न्याय नहीं दिला पाया है.

Last Updated : Nov 8, 2023, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.