नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा न्यायालय में प्रेम प्रसंग के मामले में सुनवाई न होने से नाराज नाबालिग ने जिला न्यायालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. उसने कोर्ट के बाहर खुद पर पेट्रोल डाल लिया. कुछ पेट्रोल पी भी ली. उसके बाद उसने खुद को आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए रोक लिया.
सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जिला न्यायालय पर एक नाबालिग लड़की ने आत्मदाह का प्रयास किया. उसका अपनी बहन के दूर के रिश्ते में प्रेम प्रसंग था. वह प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने जिला न्यायालय में 156(3) में युवक के खिलाफ शादी के बहाने शारीरिक शोषण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.
पीड़ता के इसी मामले में बुधवार को जिला न्यायालय सूरजपुर में सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारण जज आदालत नहीं पहुंचे. इसी बात से नाराज होकर लड़की ने जिला न्यायालय के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, वह जब पेट्रोल डालने के बाद खुद को आग लगने वाली थी तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. उसके बाद लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसकी स्थिति अब सामान्य है.
जिला न्यायालय के गेट पर हाई प्रोफाइल ड्रामा: नाबालिग लड़की ने जिला न्यायालय सूरजपुर के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान हाई प्रोफाइल हंगामा किया. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पुलिस व न्याय प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है. उसने बताया कि उसके वकील ने उससे काफी रुपए ले लिए लेकिन उसको अभी तक न्याय नहीं दिला पाया है.