नासिक: शादी के बाद भी प्रेमी के साथ अवैध संबंधों में बाधक बन रहे अपने डॉक्टर पति को सबक सिखाने के लिए एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे बेहोशी (Wife Tried To Kill Husband) का इंजेक्शन लगा दिया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था और 33 दिनों तक अपनी जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आखिरकार गुरुवार को वह डॉक्टर यह जंग हार गया.
जानकारी के अनुसार डॉक्टर की दूसरी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में मृत चिकित्सक का नाम सतीश केशवराव देशमुख है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी सुहासिनी देशमुख और अरुण कांडेकर पर हत्या का आरोप है. फिलहाल दोनों फरार हैं. यह चौंकाने वाली घटना 10 सितंबर को रेजी म्हसरुल के परीक्षित अस्पताल में हुई.
इस मामले में डॉक्टर देशमुख के बेटे परीक्षित ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक महसरूल थाने में दो लोगों के खिलाफ एक डॉक्टर को जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था. महसरुल में परीक्षित अस्पताल है और यह देशमुख का निजी अस्पताल है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. देशमुख की आरोपी पत्नी सुहासिनी और उसका प्रेमी अरुण कांडेकर 10 सितंबर को अस्पताल में गए थे. जब देशमुख ने उनसे दोनों के रिश्ते के बारे में पूछा, तो सच जानकर उन तीनों के बीच काफी कहासुनी हुई.
इसके बाद आरोपी प्रेमी वहां से चला गया, जबकि आरोपी पत्नी सुहासिनी अपने डॉक्टर पति के साथ अस्पताल के रेस्ट रूम में चली गई. वहां उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर डॉक्टर को मारने की कोशिश की. इस बारे में जब डॉक्टर ने अपने बेटे परीक्षित को बताया तो उसने पुलिस को सूचना दी. इस बीच जांच अधिकारी एवं सहायक निरीक्षक अहिरे ने बताया कि वरिष्ठों से चर्चा कर दर्ज अपराध में अतिरिक्त धाराओं के तहत जांच की जायेगी.
पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने भारतीय नागरिक को किया गिरफ्तार, 16 किलो सोना बरामद
डॉ. देशमुख की पहली पत्नी ने कुछ साल पहले डॉक्टर के सुहासिनी के साथ अनैतिक संबंधों के चलते आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में डॉ. देशमुख ने पांच-छह साल जेल में बिताए. देशमुख की दूसरी पत्नी सुहासिनी का एक बच्चा है. चूंकि देशमुख जेल में था, तो सुहासिनी ने उसने किसी और से शादी कर ली. जिससे उसकी शादी हुई है उसकी भी कुछ साल पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
वहीं, कोरोना से पहले डॉक्टर देशमुख जेल से छूटने के बाद अपनी पहली पत्नी के बेटे के साथ रहने लगा. जिसके बाद वर्तमान आरोपी पत्नी को कोरोना हो गया और उसने डॉक्टर के अस्पताल में इलाज कराया. यहां से दोनों फिर से एक साथ हो गए है और रजिस्टर मैरिज कर ली थी.