ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, तैयारियां पूरी - आंध्र प्रदेश के पंचायत चुनाव2021

7,507 उम्मीदवार सरपंच के पद के लिये चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वार्ड सदस्य के लिये 44 हजार 876 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह चुनाव मतपत्र के जरिये कराया जा रहा है. यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं लड़ा जा रहा है.

andhra pradesh panchayat election2021
दूसरे चरण में 2786 पंचायतों के लिये होगा मतदान
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:00 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 2786 पंचायतों के लिये शनिवार को मतदान होगा. पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में पंचायत चुनाव नौ फरवरी से शुरू हुए और 21 फरवरी तक चार चरणों में संपन्न होंगे.

विभाग के जारी बयान में कहा गया कि पहले चरण का मतदान नौ फरवरी को हुआ था, जबकि दूसरे चरण का मतदान 13 फरवरी को होगा. विज्ञप्ति के अनुसार, 20,817 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होंगे. पंचायती विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया कि मतदान सुबह 6.30 बजे शुरू होगा और अपराह्न 3.30 बजे तक चलेगा और मतों की गिनती चार बजे से होगी. इसमें कहा गया है कि 3,328 पंचायत सरपंचों को चुनने के लिये चुनाव होने थे, लेकिन इसमें से 539 को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है, जबकि तीन गांवों में किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.

पढ़ें: आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव : निर्वाचन आयोग ने मंत्री को घर में नजरबंद रखने को कहा

बयान के अनुसार, 7,507 उम्मीदवार सरपंच के पद के लिये चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वार्ड सदस्य के लिये 44 हजार 876 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह चुनाव मतपत्र के जरिये कराया जा रहा है. यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं लड़ा जा रहा है.

अमरावती: आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 2786 पंचायतों के लिये शनिवार को मतदान होगा. पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में पंचायत चुनाव नौ फरवरी से शुरू हुए और 21 फरवरी तक चार चरणों में संपन्न होंगे.

विभाग के जारी बयान में कहा गया कि पहले चरण का मतदान नौ फरवरी को हुआ था, जबकि दूसरे चरण का मतदान 13 फरवरी को होगा. विज्ञप्ति के अनुसार, 20,817 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होंगे. पंचायती विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया कि मतदान सुबह 6.30 बजे शुरू होगा और अपराह्न 3.30 बजे तक चलेगा और मतों की गिनती चार बजे से होगी. इसमें कहा गया है कि 3,328 पंचायत सरपंचों को चुनने के लिये चुनाव होने थे, लेकिन इसमें से 539 को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है, जबकि तीन गांवों में किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.

पढ़ें: आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव : निर्वाचन आयोग ने मंत्री को घर में नजरबंद रखने को कहा

बयान के अनुसार, 7,507 उम्मीदवार सरपंच के पद के लिये चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वार्ड सदस्य के लिये 44 हजार 876 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह चुनाव मतपत्र के जरिये कराया जा रहा है. यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं लड़ा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.