श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को नौवीं शताब्दी की एक प्राचीन मूर्ति बरामद हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह मूर्ति पुलवामा के काकापोरा इलाके में झेलम नदी के तल से बरामद हुई है.
'पुलवामा के काकापोरा इलाके में झेलम नदी में कुछ मजदूर रेत निकाल रहे थे, उसी दौरान उन्हें नदी में प्राचीन मूर्ति मिली। मूर्ति मिलने के बाद मजदूरों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया.' एक सूत्र ने कहा, मूर्ति हरे और काले पत्थर की है. बाद में इसे अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग को सौंप दिया गया. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह मूर्ति तीन सिरों वाली वैष्णो देवी की है, जो 9वीं शताब्दी की एक अनूठी कृति है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सरकार ने 5 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कीं, जानें क्यों
अधिकारी ने कहा, यह दुर्लभ और अत्यधिक सजावटी है, हालांकि मूर्ति के कुछ हिस्से गायब हैं.