श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग की पुलिस (Anantnag police) ने आतंकवादियों की एक बड़ी गतिविध का पता लगाया है, जिसमें युवाओं को गुमराह करने और उन्हें आतंकवादी रैंक (terror ranks) में शामिल होने के लिए 14 युवकों पर दबाव डाला जा रहा है.
पुलिस का दावा है कि वह उन 14 युवकों को आतंकी रैंकों में प्रवेश करने से बचाया है. इन युवकों की उम्र 18-22 वर्ष की है और ये लड़के विभिन्न स्थानीय आतंकवादियों के संपर्क में थे. साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवादियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकी संगठनों में भर्ती होने का उन्हें लालच दिया जा रहा था. मंगलवार को अनंतनाग जिला पुलिस कार्यालय (District Police Office) में उन युवकों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें : Jammu & Kashmir: फोन टैप को कश्मीरी पत्रकारों ने बताया 'चौंकाने वाला'
जानकारी के मुताबिक, युवकों को अनंतनाग पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि अनंतनाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों के इन युवकों के साथ कई दिनों तक पुलिस अधिकारियों द्वारा कई रह के परामर्श सत्र किये गए थे, जिसके बाद उन्हें पता चला कि ये युवक आतंकवादी संगठन के संपर्क में कैसे आए.
एसएसपी अनंतनाग इम्तियाज हुसैन (SSP Anantnag Imtiyaz Hussain) ने माता-पिता को सलाह दी कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों के बारे में जागरूक रहें और सुनिश्चित करें कि बुरे तत्वों को आपराधिक गतिविधियों के लिए युवा दिमाग को प्रभावित करने का मौका न मिले. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले ही आतंकी गुटों में नए युवाओं के प्रवेश को रोकने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू कर दी है और 14 युवाओं को वापस सौंपने का यह कदम उसी परियोजना का हिस्सा है.