ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में मंदिर को अपवित्र किया गया, मामले की जांच जारी : पुलिस

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मंदिर को कथित रूप से अपवित्र किए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Anantnag:
Anantnag:
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:19 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में स्थित बार्गेशखा भगवती माता मंदिर मंदिर में तोड़फोड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है. बदमाशों ने मंदिर के अंदर की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मंदिर की अपवित्रता का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

स्थानीय लोगों ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि उपद्रवियों ने इलाके में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, जो चिंता का विषय है. पुलिस ने बताया कि पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर चीजों की जांच के लिए जिले के मट्टन क्षेत्र के बार्गेशखा भगवती माता मंदिर पहुंचे. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

अनंतनाग के उपायुक्त पीयूष सिंगला ने बताया कि अपराधियों को दंडित किया जाएगा और किसी को भी सामाजिक एवं सांप्रदायिक सदभाव में खलल नहीं डालने दिया जाएगा. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि अस्वीकार्य. मैं इस तोड़फोड़ की निंदा करता हूं और प्रशासन, खासकर जम्मू कश्मीर पुलिस से अपराध की पहचान करने की अपील करता हूं ताकि उन पर मुकदमा चल सके.

पीपुल्स डेमाक्रेटिक पार्टी के नेता नईम अख्तर ने भी इस घटना की निंदा की और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने की मांग की है. वहीं लोगों का कहना है कि ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण माता मंदिर की अपवित्रता शर्मनाक है.

यह भी पढ़ें-MP में मंत्री शाह की जुबान फिसली, कहा-भाजपा न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी

इस शर्मनाक हरकत ने न सिर्फ धार्मिक आस्था बल्कि दिल को भी ठेस पहुंचाई है. यह कश्मीर में सदियों पुराने धार्मिक भाईचारे को ठेस पहुंचाने की भी कोशिश है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में स्थित बार्गेशखा भगवती माता मंदिर मंदिर में तोड़फोड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है. बदमाशों ने मंदिर के अंदर की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मंदिर की अपवित्रता का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

स्थानीय लोगों ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि उपद्रवियों ने इलाके में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, जो चिंता का विषय है. पुलिस ने बताया कि पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर चीजों की जांच के लिए जिले के मट्टन क्षेत्र के बार्गेशखा भगवती माता मंदिर पहुंचे. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

अनंतनाग के उपायुक्त पीयूष सिंगला ने बताया कि अपराधियों को दंडित किया जाएगा और किसी को भी सामाजिक एवं सांप्रदायिक सदभाव में खलल नहीं डालने दिया जाएगा. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि अस्वीकार्य. मैं इस तोड़फोड़ की निंदा करता हूं और प्रशासन, खासकर जम्मू कश्मीर पुलिस से अपराध की पहचान करने की अपील करता हूं ताकि उन पर मुकदमा चल सके.

पीपुल्स डेमाक्रेटिक पार्टी के नेता नईम अख्तर ने भी इस घटना की निंदा की और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने की मांग की है. वहीं लोगों का कहना है कि ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण माता मंदिर की अपवित्रता शर्मनाक है.

यह भी पढ़ें-MP में मंत्री शाह की जुबान फिसली, कहा-भाजपा न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी

इस शर्मनाक हरकत ने न सिर्फ धार्मिक आस्था बल्कि दिल को भी ठेस पहुंचाई है. यह कश्मीर में सदियों पुराने धार्मिक भाईचारे को ठेस पहुंचाने की भी कोशिश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.