ETV Bharat / bharat

देहरादून में हुई बाहुबली आनंद मोहन के बेटे की हाई प्रोफाइल शादी, करीबियों के साथ कोश्यारी रहे शामिल - देहरादून में आनंद मोहन के बेटे की शादी

उत्तराखंड में बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद का शादी समारोह संपन्न हो गया है. यह शादी देहरादून में हुई. जिसमें बाहुबली नेता आनंद मोहन मेहमानों का स्वागत करते नजर आए. जबकि, उनकी बहू डॉक्टर आयुषी लाल जोड़े में सजी दिखाई दीं. वहीं, पूरे समारोह में सीमित ही लोग शामिल हुए. उत्तराखंड से पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.

Anand Mohan Son Marriage
बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे की शादी
author img

By

Published : May 3, 2023, 10:20 PM IST

Updated : May 4, 2023, 9:51 AM IST

आनंद मोहन के बेटे की शादी में शामिल हुए कोश्यारी

देहरादून (उत्तराखंड) बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे की शादी बेहद करीबी रिश्तेदारों और मेहमानों की मौजूदगी में संपन्न हो गई है. देहरादून के हाई प्रोफाइल लग्जुरिया फॉर्म में शादी का आयोजन हुआ. जिसमें ज्यादातर आनंद मोहन के साथ ही परिवार के सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान शादी समारोह में बिहार पुलिस के साथ निजी सुरक्षाकर्मी भी चौकस दिखाई दिए.

दरअसल, बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद का शादी समारोह देहरादून के लगजुरिया फॉर्म में आयोजित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर आनंद मोहन के रिश्तेदार और करीबी ही दिखाई दिए. बता दें कि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद विधायक हैं. जबकि, डॉक्टर आयुषी सिंह उनकी बहू बनने जा रही है.

बाहुबली नेता आनंद मोहन जिलाधिकारी रहे जी कृष्णैया की हत्या के मामले में हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं. बिहार की नीतीश सरकार ने अप्रैल महीने में ही बिहार जेल मैनुअल में बदलाव किया था. जिसके बाद आनंद मोहन की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया.
ये भी पढ़ेंः 'काहे हंगामा कर रहे हैं?' आनंद मोहन की रिहाई पर CM नीतीश ने पूछा

वहीं, इस दौरान शादी समारोह में बिहार पुलिस कर्मियों के साथ ही निजी सुरक्षाकर्मी भी यहां दिखाई दिए. शादी समारोह में मीडिया कर्मियों की पूरी तरह से एंट्री बैन रही. जबकि, दरवाजे पर ही सुरक्षाकर्मी भी शादी में आने वाले लोगों पर निगरानी रखे हुए दिखाई दिए. शादी समारोह के कार्यक्रम में बेहद सीमित लोग दिखाई दिए. यहां परिवार के लोग और निजी रिश्तेदारों ने ही शिरकत की.

शादी समारोह में एक खास बैंड भी बुलाया गया था. जिसमें बिहार के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. बाहुबली आनंद मोहन शादी समारोह में आने वाले मेहमानों का स्वागत करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने बैंड पर बजने वाले गीतों का आनंद लिया और अपने रिश्तेदारों के साथ बैठकर गीतों को सुना. आनंद मोहन के बेटे चेतन कुर्ते में दिखाई दिए तो वहीं उनकी बहू डॉक्टर आयुषी लाल जोड़े में सजी हुई दिखाई दीं.
ये भी पढ़ेंः 'मुझे जरूर न्याय मिलेगा'.. जी कृष्णैया की पत्नी बोलीं- 'SC पर भरोसा है'

पूर्व सीएम हरीश रावत शादी समारोह में हुए शामिलः देहरादून में शादी हो रही है. लिहाजा, उम्मीद की जा रही थी कि कई बड़े नेता भी दिखाई देंगे, लेकिन बड़े नेता के रूप में केवल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही शादी में शिरकत करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने परिवार को लोगों को शादी के मौके पर समारोह में पहुंचकर बधाई दी.

आनंद मोहन के बेटे की शादी में शामिल हुए कोश्यारी

देहरादून (उत्तराखंड) बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे की शादी बेहद करीबी रिश्तेदारों और मेहमानों की मौजूदगी में संपन्न हो गई है. देहरादून के हाई प्रोफाइल लग्जुरिया फॉर्म में शादी का आयोजन हुआ. जिसमें ज्यादातर आनंद मोहन के साथ ही परिवार के सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान शादी समारोह में बिहार पुलिस के साथ निजी सुरक्षाकर्मी भी चौकस दिखाई दिए.

दरअसल, बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद का शादी समारोह देहरादून के लगजुरिया फॉर्म में आयोजित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर आनंद मोहन के रिश्तेदार और करीबी ही दिखाई दिए. बता दें कि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद विधायक हैं. जबकि, डॉक्टर आयुषी सिंह उनकी बहू बनने जा रही है.

बाहुबली नेता आनंद मोहन जिलाधिकारी रहे जी कृष्णैया की हत्या के मामले में हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं. बिहार की नीतीश सरकार ने अप्रैल महीने में ही बिहार जेल मैनुअल में बदलाव किया था. जिसके बाद आनंद मोहन की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया.
ये भी पढ़ेंः 'काहे हंगामा कर रहे हैं?' आनंद मोहन की रिहाई पर CM नीतीश ने पूछा

वहीं, इस दौरान शादी समारोह में बिहार पुलिस कर्मियों के साथ ही निजी सुरक्षाकर्मी भी यहां दिखाई दिए. शादी समारोह में मीडिया कर्मियों की पूरी तरह से एंट्री बैन रही. जबकि, दरवाजे पर ही सुरक्षाकर्मी भी शादी में आने वाले लोगों पर निगरानी रखे हुए दिखाई दिए. शादी समारोह के कार्यक्रम में बेहद सीमित लोग दिखाई दिए. यहां परिवार के लोग और निजी रिश्तेदारों ने ही शिरकत की.

शादी समारोह में एक खास बैंड भी बुलाया गया था. जिसमें बिहार के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. बाहुबली आनंद मोहन शादी समारोह में आने वाले मेहमानों का स्वागत करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने बैंड पर बजने वाले गीतों का आनंद लिया और अपने रिश्तेदारों के साथ बैठकर गीतों को सुना. आनंद मोहन के बेटे चेतन कुर्ते में दिखाई दिए तो वहीं उनकी बहू डॉक्टर आयुषी लाल जोड़े में सजी हुई दिखाई दीं.
ये भी पढ़ेंः 'मुझे जरूर न्याय मिलेगा'.. जी कृष्णैया की पत्नी बोलीं- 'SC पर भरोसा है'

पूर्व सीएम हरीश रावत शादी समारोह में हुए शामिलः देहरादून में शादी हो रही है. लिहाजा, उम्मीद की जा रही थी कि कई बड़े नेता भी दिखाई देंगे, लेकिन बड़े नेता के रूप में केवल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही शादी में शिरकत करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने परिवार को लोगों को शादी के मौके पर समारोह में पहुंचकर बधाई दी.

Last Updated : May 4, 2023, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.