ETV Bharat / bharat

बघेल सरकार की उद्योग नीति का लेखा जोखा, 189 MoU में 19 एक्टिव, 130 पर प्रक्रिया जारी ! - स्टील सेक्टर में सबसे अधिक एमओयू

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद अलग अलग क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं. रोजगार पैदा करने और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 2019 में नई उद्योग नीति बनाई. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार बनने के बाद 13 से अधिक सेक्टर में 189 एमओयू किए (Bhupesh government signed MoUs in various sectors) गए है. इसमें कुल प्रस्तावित निवेश लगभग 92429.71 करोड़ रुपए है. वहीं आने वाले उद्योगों से 1 लाख 34 हजार 444 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का टारगेट रखा गया है. Raipur latest news

Bhupesh government signed MoUs in various sectors
बघेल सरकार की उद्योग नीति
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 9:17 AM IST

रायपुर: Analysis of industrial policy of Baghel government छत्तीसगढ़ उद्योग संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार, 4 साल में 13 से अधिक सेक्टरों में 189 एमओयू किए (MoUs in various sectors in Chhattisgarh) गए हैं. इसमें 19 प्रोडक्शन में है, वहीं 130 एमओयू प्रक्रियाधीन है. इसमें कुल प्रस्तावित निवेश लगभग 92429.71 करोड़ रुपए है. वहीं आने वाले उद्योगों से 1 लाख 34 हजार 444 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का टारगेट रखा गया है. Raipur latest news

स्टील सेक्टर में सबसे अधिक एमओयू: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक 189 एमओयू में ज्यादातर 102 एमओयू स्टील सेक्टर से है, जिसमें 61686 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है. स्टील सेक्टर में हुए एमओयू से 78000 से अधिक लोगों को रोजगार देने का टारगेट रखा गया है.

एथेनाल स्केटर में 29 एमओयू: स्टील सेक्टर के बाद सबसे अधिक एवं एथेनॉल सेक्टर का है, जहां सरकार ने 29 एमओयू किए हैं. 29 प्रोजेक्ट के जरिए लगभग 5274 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है. वही इस प्रोजेक्ट के जरिए लगभग 4000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का टारगेट रखा गया है.

सोलर एनर्जी सेक्टर में 10 एमओयू: सरकार द्वारा सोलर एनर्जी सेक्टर में 10 एमओयू किए गए हैं. इन 10 प्रोजेक्ट के तहत 7690.80 करोड़ निवेश प्रस्तावित है इसके तहत छत्तीसगढ़ के 4000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

यह भी पढ़ें: पठान पर सियासी घमासान: हरियाणा के मंत्री अनिल विज का सीएम बघेल पर विवादित बयान

पहली बार डिफेंस सेक्टर में हुआ एमओयू: छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार डिफेंस सेक्टर क्षेत्र में काम किया जा रहा है. इस सेक्टर के लिए सरकार द्वारा 5 एमओयू किया गया है. इसमें लगभग 600.45 करोड़ रुपए का प्रस्तावित निवेश है. 5 प्रोजेक्ट में 2 प्रोजेक्ट प्रोडकशन में आ गए है, बाकी 3 प्रॉजेक्ट प्रकिया में है. उद्योग संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग में स्थापित प्रोजेक्ट में बुलेट प्रूफ जैकेट बनाया जाएगा. वही दूसरा प्रोजेक्ट भी बुलेट प्रूफ जैकेट से जुड़ा है, जिसकी यूनिट बिलासपुर में स्थापित है. बिलासपुर में तो बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने का काम शुरू भी हो चुका है. तीसरा प्रोजेक्ट ड्रोन बनाने से जुड़ा है, इसकी यूनिट नया रायपुर में शुरू होने वाली है. यूनिट पूरी तरह से शुरू होने के बाद 4100 से अधिक लोगों को रोजगार की संभावना है.

अन्य सेक्टर में हुए निवेश और एमओयू: सरकार द्वारा किए गए 189 एमओयू में 130 से अधिक प्रोजेक्ट में काम शुरू किया जा चुका है. लगभग 19 से अधिक प्रोजेक्ट में प्रोडक्शन शुरू हो चुके हैं. इनमे फूड सेक्टर की बात करें तो 6 एमओयू के साथ लगभग 475 करोड़ प्रस्तावित निवेश के प्रोजेक्ट लगने हैं. इस प्रोजेक्ट से 1890 लोगों को नौकरिया मिल सकेंगी. सीमेंट सेक्टर में सरकार द्वारा 8 एमओयू किए हैं, जिसका निवेश लगभग 9538 करोड़ रुपए है. वही 6500 लोगों को रोजगार मिलने टारगेट है.

छत्तीसगढ़ में विभिन्न सेक्टरों में हुआ निवेश: वही छत्तीसगढ़ लघु वनोपज के 4 प्रोजेक्ट लगने है जिसमे 38.64 करोड़ प्रस्तावित निवेश है जहा 265 लोग काम करेंगे, फार्मास्यूटिकल के 3 प्रोजेक्ट में 56.41 करोड़ के निवेश प्रस्तावित है .इसके अलावा टेक्सटाइल्स के 3 प्रोजेक्ट और, इलेक्ट्रॉनिक्स के 2 प्रोजेक्ट में लगभग 100 करोड़ का निवेश संभावित है. वहीं जूट बैग के 2 प्रोजेक्ट में 228.47 करोड़ के निवेश के साथ 6425 लोगों को नौकरी देना का लक्ष्य है. जेम्स एन्ड ज्वेलरी के 1 प्रोजेक्ट के लिए 125 करोड़ में 1350 लोगों, प्लास्टिक के 1 प्रोजेक्ट में 107.73 करोड़ के निवेश से 200 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है. अन्य सेक्टर के 13 एमओयू में कुल 6491.57 करोड़ का निवेश किया जाना तय हुआ है. जिसके माध्यम से लगभग 4000 से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है.

रायपुर: Analysis of industrial policy of Baghel government छत्तीसगढ़ उद्योग संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार, 4 साल में 13 से अधिक सेक्टरों में 189 एमओयू किए (MoUs in various sectors in Chhattisgarh) गए हैं. इसमें 19 प्रोडक्शन में है, वहीं 130 एमओयू प्रक्रियाधीन है. इसमें कुल प्रस्तावित निवेश लगभग 92429.71 करोड़ रुपए है. वहीं आने वाले उद्योगों से 1 लाख 34 हजार 444 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का टारगेट रखा गया है. Raipur latest news

स्टील सेक्टर में सबसे अधिक एमओयू: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक 189 एमओयू में ज्यादातर 102 एमओयू स्टील सेक्टर से है, जिसमें 61686 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है. स्टील सेक्टर में हुए एमओयू से 78000 से अधिक लोगों को रोजगार देने का टारगेट रखा गया है.

एथेनाल स्केटर में 29 एमओयू: स्टील सेक्टर के बाद सबसे अधिक एवं एथेनॉल सेक्टर का है, जहां सरकार ने 29 एमओयू किए हैं. 29 प्रोजेक्ट के जरिए लगभग 5274 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है. वही इस प्रोजेक्ट के जरिए लगभग 4000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का टारगेट रखा गया है.

सोलर एनर्जी सेक्टर में 10 एमओयू: सरकार द्वारा सोलर एनर्जी सेक्टर में 10 एमओयू किए गए हैं. इन 10 प्रोजेक्ट के तहत 7690.80 करोड़ निवेश प्रस्तावित है इसके तहत छत्तीसगढ़ के 4000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

यह भी पढ़ें: पठान पर सियासी घमासान: हरियाणा के मंत्री अनिल विज का सीएम बघेल पर विवादित बयान

पहली बार डिफेंस सेक्टर में हुआ एमओयू: छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार डिफेंस सेक्टर क्षेत्र में काम किया जा रहा है. इस सेक्टर के लिए सरकार द्वारा 5 एमओयू किया गया है. इसमें लगभग 600.45 करोड़ रुपए का प्रस्तावित निवेश है. 5 प्रोजेक्ट में 2 प्रोजेक्ट प्रोडकशन में आ गए है, बाकी 3 प्रॉजेक्ट प्रकिया में है. उद्योग संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग में स्थापित प्रोजेक्ट में बुलेट प्रूफ जैकेट बनाया जाएगा. वही दूसरा प्रोजेक्ट भी बुलेट प्रूफ जैकेट से जुड़ा है, जिसकी यूनिट बिलासपुर में स्थापित है. बिलासपुर में तो बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने का काम शुरू भी हो चुका है. तीसरा प्रोजेक्ट ड्रोन बनाने से जुड़ा है, इसकी यूनिट नया रायपुर में शुरू होने वाली है. यूनिट पूरी तरह से शुरू होने के बाद 4100 से अधिक लोगों को रोजगार की संभावना है.

अन्य सेक्टर में हुए निवेश और एमओयू: सरकार द्वारा किए गए 189 एमओयू में 130 से अधिक प्रोजेक्ट में काम शुरू किया जा चुका है. लगभग 19 से अधिक प्रोजेक्ट में प्रोडक्शन शुरू हो चुके हैं. इनमे फूड सेक्टर की बात करें तो 6 एमओयू के साथ लगभग 475 करोड़ प्रस्तावित निवेश के प्रोजेक्ट लगने हैं. इस प्रोजेक्ट से 1890 लोगों को नौकरिया मिल सकेंगी. सीमेंट सेक्टर में सरकार द्वारा 8 एमओयू किए हैं, जिसका निवेश लगभग 9538 करोड़ रुपए है. वही 6500 लोगों को रोजगार मिलने टारगेट है.

छत्तीसगढ़ में विभिन्न सेक्टरों में हुआ निवेश: वही छत्तीसगढ़ लघु वनोपज के 4 प्रोजेक्ट लगने है जिसमे 38.64 करोड़ प्रस्तावित निवेश है जहा 265 लोग काम करेंगे, फार्मास्यूटिकल के 3 प्रोजेक्ट में 56.41 करोड़ के निवेश प्रस्तावित है .इसके अलावा टेक्सटाइल्स के 3 प्रोजेक्ट और, इलेक्ट्रॉनिक्स के 2 प्रोजेक्ट में लगभग 100 करोड़ का निवेश संभावित है. वहीं जूट बैग के 2 प्रोजेक्ट में 228.47 करोड़ के निवेश के साथ 6425 लोगों को नौकरी देना का लक्ष्य है. जेम्स एन्ड ज्वेलरी के 1 प्रोजेक्ट के लिए 125 करोड़ में 1350 लोगों, प्लास्टिक के 1 प्रोजेक्ट में 107.73 करोड़ के निवेश से 200 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है. अन्य सेक्टर के 13 एमओयू में कुल 6491.57 करोड़ का निवेश किया जाना तय हुआ है. जिसके माध्यम से लगभग 4000 से अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.