अमरावती : आंध्र प्रदेश में पैसों को लेकर दो दोस्त युवराज और अमर के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की अमर ने युवराज पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवराज की मौत हो गई. गुस्सा यही नहीं थमा इसके बाद अमर ने युवराज के शव को दफना दिया और उसका फोन और एटीएम कार्ड भी लेकर भाग गया.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवराज के गुमशुदा होने का मामला दर्ज करवाया गया था, जिससे उसकी मौत का खुलासा हुआ. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक गाड़ी, अमर का फोन एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
पढ़ें :- आंध्र प्रदेश : अंधविश्वास में दो बेटियों की हत्या करने वाले दंपती गिरफ्तार
बता दें कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला युवराज विश्वकर्मा बापटला-पोन्नूर इलाके में जीआर इंफ्रा कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. वहीं, पश्चिम बंगाल का निवासी अमर मंडल उसी कंपनी में पंप ऑपरेटर के रूप में काम करता था.
दरअसल, युवराज के खाते में दो लाख रुपये थे, जिसके बारे में अमर को जानकारी थी. अमर ने युवराज से पैसे मांगे, लेकिन युवराज ने पैसे देने से साफ मना कर दिया.
कुछ दिन बाद दोनों साथ में निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए, जहां से एक दुकान पर शराब पीने के बाद दोनों नल्लामदावगु आर एंड बी ब्रिज के पास पहुंचे. यहां अमर ने एक बार फिर युवराज से पैसे मांगे. युवराज के इनकार करने के बाद अमर ने गुस्से में उस पर चाकू से वार कर दिया और एटीएम कार्ड ले लिया.
घायल युवराज ने कार्ड का पिन नंबर नहीं बताया तभी अमर ने एक बार फिर युवराज पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.