प्रयागराज : सपा विधायक पूजा पाल ने अपने भाई पर हमले की कोशिश का आरोप लगाया है. मंगलवार काे उमेश पाल अपहरण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से फैसला सुनाए जाने के चंद घंटों बाद ही यह घटना हुई. विधायक के अनुसार शाम काे उनके भाई पर देसी बम से हमले का प्रयास किया गया, जबकि पुलिस इसे पटाखा बता रही है. विधायक ने तहरीर दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या 25 जनवरी 2005 काे कर दी गई थी. मामले में माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आरोपी हैं. मामले में उमेश पाल गवाह थे. उमेश पाल का अतीक गैंग ने कुछ साल पहले अपहरण कर लिया था. बीते फरवरी माह में गोलियां और बम बरसाकर उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. अपहरण वाले मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार काे फैसला सुनाया था. इसमें माफिया अतीक अहमद के अलावा उसके करीबी शौकत हनीफ और दिनेश पासी को विशेष न्यायाधीश डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने दोषी करार दिया था. तीनों आरोपियों काे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.
राजू पाल की पत्नी विधायक पूजा पाल का आरोप है कि मंगलवार की शाम काे उनके भाई मंगल पाल कार से कहीं जा रहे थे. इस दौरान कार के पीछे धमाका हुआ. मंगल पाल ने पलट कर देखा तो धुएं का गुबार उठ रहा था, इसके कुछ देर बाद ही एक और धमाका हुआ था. ये धमाके देसी बम से किए गए थे. विधायक ने बुधवार काे धूमनगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी.
विधायक का कहना है कि हम लोग 18 साल से यह सब झेल रहे हैं. कुछ भी धमाका होता है तो हमें राजू पाल हत्याकांड की याद आ जाती है. उनकी मांग है कि पुलिस इस मामले की जांच करे. विधायक ने दोबारा से भाई पर हमले की आशंका जताई है. वही धूमनगंज पुलिस की माने तो किसी ने पटाखा छुड़ाया था. इससे तेज अवाज हुई. बम से हमले की कोशिश नहीं की गई. डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में 2 लोग पटाखा छुड़ाते दिखे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर राेया माफिया