श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कनाचक इलाके से पुलिस ने एक विमान के आकार का गुब्बारा बरामद किया है, जिस पर 'पीआईए' लिखा है. यह गुब्बारा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है.
यह तीसरा मौका है, जब पुलिस ने इस तरह का गुब्बारा बरामद किया है. इससे पहले इसी तरह के गुब्बारे पुलिस द्वारा 10 और 16 मार्च को, क्रमशः हीरानगर सेक्टर और जम्मू के भलवाल क्षेत्र के सोत्रा चक गांव से बरामद किए गए थे.