ETV Bharat / bharat

एएमयू छात्र ने हनुमान चालीसा पढ़कर दिया भाईचारे का संदेश - Aligarh Muslim University Hanuman Chalisa

देशभर में पिछले कुछ दिनों से मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर विवाद जारी है. लाउडस्पीकर विवाद के बीच देश के अलग-अलग शहरों से मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

amu-student-recites Hanuman Chalisa
एएमयू छात्र हनुमान चालीसा का पाठ
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 11:04 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र मोहम्मद फरीद ने देश में नफरत को दूर करने का संदेश दिया है. फरीद पवित्र रमजान के रोजे रखने के साथ हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का जाप करते हैं. उन्होंने अपने इस कार्य से भाईचारे का संदेश दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में जहां नफरत फैलाने के लिए मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. वहीं, एएमयू छात्र ने रमजान के महीने में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्रों का पाठ कर देश में शांति स्थापित करने का प्रयास किया है.

एएमयू छात्र ने पढ़ा हनुमान चालीसा

गौरतलब है कि देशभर में पिछले कुछ दिनों से मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर विवाद जारी है. लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध में देश के अलग-अलग शहरों से मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं के बीच एएमयू स्नातक छात्र मोहम्मद फरीद ने उपवास करते हुए हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ किया. उन्होंने बताया कि जब मैं छोटा था तो मैं रेलवे स्टेशनों और मोहल्लों में जाता था. मैंने मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ सुना और उसे याद किया.

देश के मौजूदा हालात पर मोहम्मद फरीद कहते हैं कि मुसलमानों को देश के अलग-अलग हिस्सों में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर आप मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करना तथा मस्जिदों और मुसलमानों को निशाना बनाना, इससे गलत संदेश जाता है. मस्जिदों को छोड़कर कहीं भी हनुमान चालीसा का पाठ किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- अजान के समय नहीं बजेगा हनुमान चालीसा, लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस ने जारी किया आदेश

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र मोहम्मद फरीद ने देश में नफरत को दूर करने का संदेश दिया है. फरीद पवित्र रमजान के रोजे रखने के साथ हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का जाप करते हैं. उन्होंने अपने इस कार्य से भाईचारे का संदेश दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में जहां नफरत फैलाने के लिए मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. वहीं, एएमयू छात्र ने रमजान के महीने में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्रों का पाठ कर देश में शांति स्थापित करने का प्रयास किया है.

एएमयू छात्र ने पढ़ा हनुमान चालीसा

गौरतलब है कि देशभर में पिछले कुछ दिनों से मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर विवाद जारी है. लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध में देश के अलग-अलग शहरों से मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं के बीच एएमयू स्नातक छात्र मोहम्मद फरीद ने उपवास करते हुए हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ किया. उन्होंने बताया कि जब मैं छोटा था तो मैं रेलवे स्टेशनों और मोहल्लों में जाता था. मैंने मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ सुना और उसे याद किया.

देश के मौजूदा हालात पर मोहम्मद फरीद कहते हैं कि मुसलमानों को देश के अलग-अलग हिस्सों में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर आप मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करना तथा मस्जिदों और मुसलमानों को निशाना बनाना, इससे गलत संदेश जाता है. मस्जिदों को छोड़कर कहीं भी हनुमान चालीसा का पाठ किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- अजान के समय नहीं बजेगा हनुमान चालीसा, लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस ने जारी किया आदेश

Last Updated : Apr 20, 2022, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.