ETV Bharat / bharat

हिंदू देवी-देवताओं पर चरित्र पर सवाल उठाने वाले AMU प्रोफेसर से थाने में पूछताछ - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार को गुरुवार हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाया गया. इससे पहले बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जितेंद्र कुमार के हिंदू देवी-देवताओं के चरित्र पर सवाल उठाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

Aligarh Muslim University
एमयू देवताओं पर विवादित लेक्चर
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 12:31 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रकरण में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार को गुरुवार देर शाम में हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाया गया. इससे पहले बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जितेंद्र कुमार के हिंदू देवी-देवताओं के चरित्र पर सवाल उठाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जिसके बाद प्रोफेसर ने माफी भी मांगी थी. वहीं गुरुवार को सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर को नोटिस तामिल कराया गया है. बता दें कि फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार पर आरोप हैं कि उन्‍होंने अपनी कक्षा में पेश किए गए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले पूर्व छात्र व भाजपा नेता डॉ. निशित शर्मा ने बताया कि कॉलेज में दुष्कर्म को लेकर एक विषय पढ़ाया जा रहा था. यह लेक्चर सहायक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार ने दिया. इसमें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में दुष्कर्म के स्वरूप को बताते हुए जो उदाहरण दिए गए वो हिंदू भावनाओं और आस्थाओं को आहत करने वाले थे. इसमें भगवान विष्णु, इंद्र, ब्रह्मा को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी.

अलीगढ़ एएमयू प्रकरण

शिकायतकर्ता डॉ. निशित शर्मा ने कहा कि इस मामले में चेयरमैन के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि पाठ्यक्रम भी चेयरमैन ही निर्धारित करते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने ही डॉ. जितेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन और फैकल्टी ऑफ मेडिसीन ने डॉ. जितेंद्र कुमार के लेक्चर की कड़ी निंदा की.

यह भी पढ़ें-AMU में देवी-देवताओं पर विवादित बयान, असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड

मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि डॉ. कुमार ने छात्रों, कर्मचारियों और आम लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. वहीं, इस मामले में सिविल लाइन सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र कुमार की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया था. विवेचनात्मक कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए उपरोक्त प्रकरण में पूछताछ के लिए आरोपी प्रोफेसर को थाने बुलाया गया था.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रकरण में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार को गुरुवार देर शाम में हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाया गया. इससे पहले बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जितेंद्र कुमार के हिंदू देवी-देवताओं के चरित्र पर सवाल उठाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जिसके बाद प्रोफेसर ने माफी भी मांगी थी. वहीं गुरुवार को सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर को नोटिस तामिल कराया गया है. बता दें कि फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार पर आरोप हैं कि उन्‍होंने अपनी कक्षा में पेश किए गए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले पूर्व छात्र व भाजपा नेता डॉ. निशित शर्मा ने बताया कि कॉलेज में दुष्कर्म को लेकर एक विषय पढ़ाया जा रहा था. यह लेक्चर सहायक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार ने दिया. इसमें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में दुष्कर्म के स्वरूप को बताते हुए जो उदाहरण दिए गए वो हिंदू भावनाओं और आस्थाओं को आहत करने वाले थे. इसमें भगवान विष्णु, इंद्र, ब्रह्मा को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी.

अलीगढ़ एएमयू प्रकरण

शिकायतकर्ता डॉ. निशित शर्मा ने कहा कि इस मामले में चेयरमैन के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि पाठ्यक्रम भी चेयरमैन ही निर्धारित करते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने ही डॉ. जितेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन और फैकल्टी ऑफ मेडिसीन ने डॉ. जितेंद्र कुमार के लेक्चर की कड़ी निंदा की.

यह भी पढ़ें-AMU में देवी-देवताओं पर विवादित बयान, असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड

मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि डॉ. कुमार ने छात्रों, कर्मचारियों और आम लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. वहीं, इस मामले में सिविल लाइन सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र कुमार की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया था. विवेचनात्मक कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए उपरोक्त प्रकरण में पूछताछ के लिए आरोपी प्रोफेसर को थाने बुलाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.