ETV Bharat / bharat

Avtar khanda Death News : यूके में तिरंगे का अपमान करने वाले अवतार सिंह खंडा की कैंसर से मौत - Avtar Singh Khanda died of cancer

ब्रिटेन में भारतीय दूतावास में तिरंगे का अपमान करने वाले अवतार सिंह खांडा की लंदन के एक अस्पताल में कैंसर से मौत हो गई है. उसके खिलाफ फिलहाल जेल में बंद कथित धार्मिक नेता अमृतपाल सिंह के हैंडलर होने का भी आरोप था. पढ़े पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 10:27 AM IST

चंडीगढ़: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास में तिरंगे का अपमान करने वाले खालिस्तानी समर्थक अवतार सिंह खांडा की लंदन के एक अस्पताल में मौत हो गई. अवतार सिंह खांडा को वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह का प्रमुख हैंडलर माना जाता है. जानकारी के मुताबिक अवतार खंडा को ब्लड कैंसर था. यह कैंसर की पहली स्टेज का था. लेकिन फिर भी डॉक्टर उसे बचा नहीं पाये. उन्हें कुछ दिनों पहले ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. खांडा की मौत किस दिन हुई अभी यह स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में ही इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

यूके में सक्रिय था खंडा : सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ समय में खांडा यूके में खालिस्तान समर्थक आंदोलन को लेकर काफी सक्रिय हो गया था. उसे ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक प्रमुख लोगों के रूप में जाना जाने लगा था. दूतावास पर भारतीय झंडे का अपमान करने के बाद वह एनआईए की रडार पर भी था. खांडा पूर्व में खालिस्तान के लिए आवाज उठाने वाले प्रतिबंधित संगठनों को एकजुट करने का भी प्रयास कर रहा था. खांडा विशेष रूप से खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) की लंदन इकाई का प्रमुख था. उसके पिता कुलवंत सिंह खुखराना भी केएलएफ के सक्रिय नेता हैं.

ये भी पढ़ें

Indian High Commission: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से तिरंगा उतारने के केस में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

लंदन स्थित भारतीय दूतावास पर तिरंगा को हटाने वाला शख्स गिरफ्तार, इसी ने अमृतपाल को भेजा था पंजाब

India Under Attack In UK: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से तिरंगा हटाने पर 'तख्त श्री हरिमंदिर जी' प्रबंधन कमेटी ने की निंदा

National Security Act: क्या डिब्रूगढ़ जेल बन जाएगी अमृतपाल और उसके साथियों का आखिरी ठिकाना?

Amritpal Wrote Letter To Advocate: अमृतपाल ने डिब्रूगढ़ जेल से लिखा पत्र, इस बात का किया जिक्र

Amritpal Singh Case: केंद्र ने पंजाब सरकार से मामले की मांगी विस्तृत रिपोर्ट, अमृतपाल को छिपाने वालों का पता लगाने के निर्देश

तिरंगे का किया था अपमान : विदेश में रहते हुए खालिस्तान आंदोलन चलाने वाले अवतार सिंह खांडा ने भारतीय उच्चायोग में तिरंगे का अपमान किया था. इसके साथ ही हाल ही में एनआईए की जांच में यह भी साफ हो गया था कि यही खंडा अमृतपाल सिंह का हैंडलर भी रह चुका है. अमृतपाल सिंह फिलहाल असम की एक जेल में बंद है.

चंडीगढ़: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास में तिरंगे का अपमान करने वाले खालिस्तानी समर्थक अवतार सिंह खांडा की लंदन के एक अस्पताल में मौत हो गई. अवतार सिंह खांडा को वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह का प्रमुख हैंडलर माना जाता है. जानकारी के मुताबिक अवतार खंडा को ब्लड कैंसर था. यह कैंसर की पहली स्टेज का था. लेकिन फिर भी डॉक्टर उसे बचा नहीं पाये. उन्हें कुछ दिनों पहले ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. खांडा की मौत किस दिन हुई अभी यह स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में ही इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

यूके में सक्रिय था खंडा : सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ समय में खांडा यूके में खालिस्तान समर्थक आंदोलन को लेकर काफी सक्रिय हो गया था. उसे ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक प्रमुख लोगों के रूप में जाना जाने लगा था. दूतावास पर भारतीय झंडे का अपमान करने के बाद वह एनआईए की रडार पर भी था. खांडा पूर्व में खालिस्तान के लिए आवाज उठाने वाले प्रतिबंधित संगठनों को एकजुट करने का भी प्रयास कर रहा था. खांडा विशेष रूप से खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) की लंदन इकाई का प्रमुख था. उसके पिता कुलवंत सिंह खुखराना भी केएलएफ के सक्रिय नेता हैं.

ये भी पढ़ें

Indian High Commission: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से तिरंगा उतारने के केस में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

लंदन स्थित भारतीय दूतावास पर तिरंगा को हटाने वाला शख्स गिरफ्तार, इसी ने अमृतपाल को भेजा था पंजाब

India Under Attack In UK: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से तिरंगा हटाने पर 'तख्त श्री हरिमंदिर जी' प्रबंधन कमेटी ने की निंदा

National Security Act: क्या डिब्रूगढ़ जेल बन जाएगी अमृतपाल और उसके साथियों का आखिरी ठिकाना?

Amritpal Wrote Letter To Advocate: अमृतपाल ने डिब्रूगढ़ जेल से लिखा पत्र, इस बात का किया जिक्र

Amritpal Singh Case: केंद्र ने पंजाब सरकार से मामले की मांगी विस्तृत रिपोर्ट, अमृतपाल को छिपाने वालों का पता लगाने के निर्देश

तिरंगे का किया था अपमान : विदेश में रहते हुए खालिस्तान आंदोलन चलाने वाले अवतार सिंह खांडा ने भारतीय उच्चायोग में तिरंगे का अपमान किया था. इसके साथ ही हाल ही में एनआईए की जांच में यह भी साफ हो गया था कि यही खंडा अमृतपाल सिंह का हैंडलर भी रह चुका है. अमृतपाल सिंह फिलहाल असम की एक जेल में बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.