नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत हुई है. इससे पूरा देश शोक में है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंच चुके हैं. जगदलपुर में अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
इसके साथ ही वे घायल जवानों से अस्पताल में मुलाकात भी करेंगे. बता दें, बीजापुर नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं, एक लापता है जबकि 31 जवान घायल हैं.
-
छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 14 सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/eVAnVdskeU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 14 सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/eVAnVdskeU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2021छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 14 सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/eVAnVdskeU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2021
यह है कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक अमित शाह सुबह 10:40 बजे वह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे. पुलिस लाइन जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृहमंत्री बीजापुर जाएंगे. अमित शाह सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. नक्सल प्रभावित बासागुड़ा सीआरपीएफ कैंप भी जाएंगे. रायपुर में घायल जवानों से मुलाक़ात कर हौसला बढ़ाएंगे. इसके बाद वह शाम 5:30 बजे दिल्ली लौटेंगे.
जगदलपुर में दी जाएगी श्रद्धांजलि
बीजापुर के शहीद जवानों को आज जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई मंत्री भी शामिल हैं. सीएम भूपेश बघेल सुबह 9:45 बजे जगदलपुर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने सुबह 10 बजे शहर के पुलिस लाइन में बीजापुर नक्सल हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीदों को गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा.
शनिवार को हुई मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6, COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुए हैं. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.
असम का दौरा छोड़कर पहुंचे थे दिल्ली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह असम का अपना दौरा बीच में ही समाप्त कर दिल्ली लौटे थे.