ETV Bharat / bharat

अमित शाह का आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरा, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन - अमित शाह का तीन दिवसीय गुजरात दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे. इस दौरान वो कई परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

Shah
Shah
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 9:33 AM IST

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे. इस दौरान वो एक वार्ड कार्यालय सहित अन्य परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके अगले दिन 11 जुलाई को वह शहर के बोपाल इलाके जाएंगे और वहां एक पुस्तकालय तथा नगर निकाय केन्द्र का उद्घाटन करेंगे.

बोपाल शाह के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में आता है. उसी जगह से, वह अहमदाबाद शहर में और उसके आसपास जल वितरण परियोजना, एक सामुदायिक हॉल और नगर निकाय अधिकारियों द्वारा निर्मित एक वार्ड कार्यालय सहित अन्य परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

शाह के निकटवर्ती साणंद जाने की भी संभावना है. यह स्थान भी उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है. यहां वह साणंद एपीएमसी, आंगनवाड़ी, सड़कों और स्मार्ट कक्षाओं जैसी विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे.

गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा (Minister of State for Home Pradeep Singh Jadeja) ने पत्रकारों को बताया कि गृह मंत्री 12 जुलाई को अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर में वार्षिक रथ यात्रा शुरू होने से पहले मंगल आरती में हिस्सा लेंगे. वार्षिक रथ यात्रा जमालपुर स्थित इस मंदिर से ही निकलती है.

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वह 72 हेक्टेयर में फैली एक झील के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ करने के लिए गांधीनगर जिले के नारदीपुर गांव का दौरा करेंगे. इसी जगह से वह निर्वाचन क्षेत्र में 26 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे. दोपहर में वह राज्य की राजधानी में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) परिसर में नशीले पदार्थ एवं मनोदैहिक पदार्थों का पता लगाने वाले एक केन्द्र का उद्घाटन करेंगे.

एनएफएसयू के एक अधिकारी ने कहा कि अब, पूरे भारत में जब्त किए जाने वाले अवैध मादक पदार्थों के सटीक विश्लेषण और ऐसे प्रतिबंधित पदार्थों की उत्पत्ति किस देश में हुई, यह पता लगाने के लिए उन्हें यहीं भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : मोदी के 'मास्टरस्ट्रोक' से नीतीश-चिराग चारों खाने चित!
अन्य एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनुसार, शाह एनएफएसयू में गृह मंत्रालय के अधिकारियों और राज्य के अन्य गणमान्य लोगों के साथ एक ऑनलाइन बैठक करेंगे. इसके बाद वह इसी स्थल से महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर एक और कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.
(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेंगे. इस दौरान वो एक वार्ड कार्यालय सहित अन्य परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके अगले दिन 11 जुलाई को वह शहर के बोपाल इलाके जाएंगे और वहां एक पुस्तकालय तथा नगर निकाय केन्द्र का उद्घाटन करेंगे.

बोपाल शाह के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में आता है. उसी जगह से, वह अहमदाबाद शहर में और उसके आसपास जल वितरण परियोजना, एक सामुदायिक हॉल और नगर निकाय अधिकारियों द्वारा निर्मित एक वार्ड कार्यालय सहित अन्य परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

शाह के निकटवर्ती साणंद जाने की भी संभावना है. यह स्थान भी उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है. यहां वह साणंद एपीएमसी, आंगनवाड़ी, सड़कों और स्मार्ट कक्षाओं जैसी विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे.

गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा (Minister of State for Home Pradeep Singh Jadeja) ने पत्रकारों को बताया कि गृह मंत्री 12 जुलाई को अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर में वार्षिक रथ यात्रा शुरू होने से पहले मंगल आरती में हिस्सा लेंगे. वार्षिक रथ यात्रा जमालपुर स्थित इस मंदिर से ही निकलती है.

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वह 72 हेक्टेयर में फैली एक झील के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ करने के लिए गांधीनगर जिले के नारदीपुर गांव का दौरा करेंगे. इसी जगह से वह निर्वाचन क्षेत्र में 26 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे. दोपहर में वह राज्य की राजधानी में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) परिसर में नशीले पदार्थ एवं मनोदैहिक पदार्थों का पता लगाने वाले एक केन्द्र का उद्घाटन करेंगे.

एनएफएसयू के एक अधिकारी ने कहा कि अब, पूरे भारत में जब्त किए जाने वाले अवैध मादक पदार्थों के सटीक विश्लेषण और ऐसे प्रतिबंधित पदार्थों की उत्पत्ति किस देश में हुई, यह पता लगाने के लिए उन्हें यहीं भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : मोदी के 'मास्टरस्ट्रोक' से नीतीश-चिराग चारों खाने चित!
अन्य एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनुसार, शाह एनएफएसयू में गृह मंत्रालय के अधिकारियों और राज्य के अन्य गणमान्य लोगों के साथ एक ऑनलाइन बैठक करेंगे. इसके बाद वह इसी स्थल से महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर एक और कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.
(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 10, 2021, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.