गुवाहाटी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शाह आज असम में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में गृह मंत्री का यह कार्यक्रम अहम माना जा रहा है.
सबसे पहले शाह कोकराझार (Kokrajhar) जिले का दौरा करेंगे, जहां वे बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद नलबाड़ी में बीजेपी (BJP) की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. बाद में शाह नलबाड़ी जिला जाएंगे, जहां वह भाजपा द्वारा आयोजित विजय संकल्प समरोह के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.
बता दें कि शाह ने शनिवार को असम में 'आयुष्मान सीएपीएफ' योजना की शुरूआत की, इसके तहत भारत के सभी सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को केन्द्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के लाभ मिलेंगे.
शाह के दौरे से पहले पुलिस विभाग ने सुरक्षा सुविधाओं को लेकर खासी तैयारी की है. एडीजीपी एल.आर. बिश्नोई ने बीते दिन कोकराझार का दौरा करते हुये स्थितियों का जायजा लिया. वहीं दूसरी ओर पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुई है.
वहीं, पीएम मोदी और अमित शाह के असम दौरे के बीच कुछ क्षेत्रीय संगठनों जैसे एएएसयू, रायजोर डोल ने फिर से सीएए और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ विरोध स्वर तेज कर दिये हैं.
पढ़ें : ममता बनर्जी का कार्यक्रम को संबोधित करने से इनकार
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम और मेघालय के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे थे. शाह ने शनिवार को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की. इसके बाद शाह ने मेघालय में उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) के पूर्ण अधिवेशन की अध्यक्षता की.
उत्तर पूर्वी परिषद उत्तर पूर्वी क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए प्रधान संस्था है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा -ये आठ राज्य शामिल हैं.