रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर में दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में उन्होंने भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. आरोप पत्र जारी करने के दौरान उन्होंने भूपेश बघेल को जमकर घेरा. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के साथ ही लोकसभा की 11 सीटें जीतने का भी दावा किया.
अमित शाह का भूपेश बघेल के खिलाफ आरोप पत्र: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि घपले घोटाले की सरकार, अत्याचार की सरकार, वादाखिलाफी की सरकार, भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ जनजागृति फैलाने के लिए फिर से एक बार भाजपा की सरकार बनाने आरोप पत्र लाया गया है. Union Home Minister chhattisgarh visit
रमन सिंह की तारीफ: शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक रमन सिंह की सरकार रही. 15 साल अटल जी ने जिस सपने के साथ छत्तीसगढ़ की रचना की थी वो पूरी हुई. छत्तीसगढ़ के हर कोने कोने तक विकास पहुंचाने के लिए ही मध्य प्रदेश से अलग किया गया. रमन सिंह ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ में विकास की नदी बहाई. लेकिन 2018 के बाद यहां लूट खसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार बनी.
पीएम ने जताया भरोसा, छत्तीसगढ़ के लोग करेंगे बीजेपी का समर्थन: पीएम मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि दोनों ही राज्यों में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को समर्थन हासिल करेगी. गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का 'आरोप पत्र' जारी किय. इसमें उस पर घोटाले और लूट में शामिल होने और राज्य के लोगों के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है. मोदी ने एक्स पर लिखा कि, "छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ लोगों के 'अरोप पत्र' ने हर क्षेत्र में राज्य की खराब स्थिति को उजागर किया. भाजपा दलितों, आदिवासियों और वंचितों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है."
-
छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता-जनार्दन का यह आरोप पत्र हर क्षेत्र में राज्य की बदहाली को उजागर करता है। भाजपा इस गौरवशाली प्रदेश के दलितों, आदिवासियों और वंचितों को एक बार फिर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। https://t.co/7VBE12M1Qc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता-जनार्दन का यह आरोप पत्र हर क्षेत्र में राज्य की बदहाली को उजागर करता है। भाजपा इस गौरवशाली प्रदेश के दलितों, आदिवासियों और वंचितों को एक बार फिर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। https://t.co/7VBE12M1Qc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2023छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता-जनार्दन का यह आरोप पत्र हर क्षेत्र में राज्य की बदहाली को उजागर करता है। भाजपा इस गौरवशाली प्रदेश के दलितों, आदिवासियों और वंचितों को एक बार फिर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। https://t.co/7VBE12M1Qc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2023
छत्तीसगढ़ की जनता का भाजपा को हमेशा मिला आशीर्वाद: अमित शाह ने कहा कि यहां की जनता के प्यार की बदौलत ही छत्तीसगढ़ में भाजपा ने तीन बार सरकार बनाई. 2014 के लोकसभा चुनाव में 11 में से 10 सीटें जीती. 2019 के लोकसभा चुनाव में 11 में से 9 सीटें जीती. 2023 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अमित शाह ने 2024 में लोकसभा की 11 सीटें जीतने का दावा किया.
-
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आरोप-पत्र का लांच करते हुए। https://t.co/Hh4YcMj4LE
— BJP (@BJP4India) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आरोप-पत्र का लांच करते हुए। https://t.co/Hh4YcMj4LE
— BJP (@BJP4India) September 2, 2023केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आरोप-पत्र का लांच करते हुए। https://t.co/Hh4YcMj4LE
— BJP (@BJP4India) September 2, 2023
दिल्ली का एटीएम है भूपेश सरकार: शाह ने भूपेश सरकार को दिल्ली दरबार का एटीएम करार दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का पूरा पैसा दिल्ली पहुंच रहा है. इस वजह से छत्तीसगढ़ के लोगों का विकास नहीं हो रहा है.
भूपेश बघेल पर युवाओं को जुए की ट्रेनिंग देने का आरोप: शाह ने भूपेश बघेल पर हजारों करोड़ के घोटाले, आदिवासियों पर अत्याचार और धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाली सरकार होने का आरोप लगाया. शाह ने भूपेश बघेल पर कौशल विकास और बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को दुबई में ऑनलाइन जुए महादेव एप की ट्रेनिंग कराने का आरोप लगाया.
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के मायने: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी लिस्ट जल्द आ सकती है. हाल ही में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओममाथुर ने इसके संकेत दे दिए थे. शुक्रवार देर रात रायपुर पहुंचने के बाद से ही शाह एक्टिव हैं. शुक्रवार को देर रात तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ शाह ने मंथन किया. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना बनी हुई है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा जल्द कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर देगी.
मिशन आदित्य की दी शुभकामनाएं: रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में अमित शाह ने आदित्य एल 1 की लॉन्चिंग की शुभकामनाएं भी दी. आदित्य एल 1 125 दिन की यात्रा कर एल 1 प्वाइंट पर पहुंचेगा.
कांग्रेस ने जारी किया था मोदी सरकार का काला चिट्ठा: अमित शाह के आरोप पत्र से पहले शुक्रवार को रायपुर में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ काला चिट्ठा जारी किया था. 212 बिंदुओं वाले इस पत्र में भाजपा के खिलाफ कई आरोप लगाए. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार के काले कारनामे जनता को जानना जरूरी है. इसलिए कांग्रेस ने ये काला चिट्ठा लाया है. शैलजा ने मोदी सरकार को जुमलों की सरकार बताते हुए ना खाउंगा ना खाने दूंगा की तर्ज पर काम करने का आरोप लगाया. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी मोदी सरकार पर आरक्षण विधेयक को षड़यंत्र कर राजभवन में रुकवाने का आरोप लगाया.