ETV Bharat / bharat

परिवर्तन यात्रा में बोले शाह, सत्ता में आने पर भाजपा कट-मनी संस्कृति खत्म करेगी - parivartan yatra

पश्चिम बंगाल में शाह ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा मुख्यमंत्री, विधायक या मंत्री को बदलने के लिए नहीं, बल्कि घुसपैठ को बंद करने तथा पश्चिम बंगाल को एक विकसित राज्य में परिवर्तित करने की है.

amit shah
amit shah
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 5:37 PM IST

काकद्वीप : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिण 24 परगना के नामखाना में रोड शो कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार पर कट मनी संस्कृति शुरू करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की लड़ाई इसे खत्म करने की है और यदि पार्टी सत्ता में आई, तो राज्य को विकास के मार्ग पर ले जाएगी.

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, परिवर्तन यात्रा मुख्यमंत्री या किसी मंत्री को बदलने के लिए नहीं है. यह घुसपैठ को बंद करने तथा बंगाल का रूपांतरण करने के लिए है. आप भाजपा को वोट तो करो, अवैध प्रवासी तो क्या, सीमापार से एक पंक्षी को भी राज्य में घुसने की इजाजत नहीं होगी.

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा.

शाह ने कहा कि भाजपा सत्तारूढ़ तृणमूल के गुंडों और सिंडिकेट से निबटने के लिए तैयार है.

जय श्रीराम के नारे को लेकर उपजे विवाद के बारे में शाह ने कहा, बंगाल की मुख्यमंत्री अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते नारे के कारण नाराज हुईं.

पढ़ें :- बंगाल दौरे पर शाह : शरणार्थी परिवारों के घर भोजन के बाद नामखाना में रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

गौरतलब है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे लगने से नाराज बनर्जी ने संबोधन करने से इनकार कर दिया था.

शाह ने अम्फान तूफान के बाद राहत कोष वितरण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी तृणमूल शासन पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने चक्रवात अम्फान के बाद राहत राशि भेजी थी, लेकिन तृणमूल के नेताओं ने इसमें सेंध लगाई. सत्ता में आने पर हम इस भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे. चक्रवात और प्राकृतिक आपदाओं से लोगों की जान बचाने के लिए एक कार्यबल गठित करेंगे.

शाह ने कहा कि भाजपा सत्ता में आती है, तो राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू किया जाएगा.

काकद्वीप : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिण 24 परगना के नामखाना में रोड शो कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार पर कट मनी संस्कृति शुरू करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की लड़ाई इसे खत्म करने की है और यदि पार्टी सत्ता में आई, तो राज्य को विकास के मार्ग पर ले जाएगी.

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, परिवर्तन यात्रा मुख्यमंत्री या किसी मंत्री को बदलने के लिए नहीं है. यह घुसपैठ को बंद करने तथा बंगाल का रूपांतरण करने के लिए है. आप भाजपा को वोट तो करो, अवैध प्रवासी तो क्या, सीमापार से एक पंक्षी को भी राज्य में घुसने की इजाजत नहीं होगी.

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा.

शाह ने कहा कि भाजपा सत्तारूढ़ तृणमूल के गुंडों और सिंडिकेट से निबटने के लिए तैयार है.

जय श्रीराम के नारे को लेकर उपजे विवाद के बारे में शाह ने कहा, बंगाल की मुख्यमंत्री अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते नारे के कारण नाराज हुईं.

पढ़ें :- बंगाल दौरे पर शाह : शरणार्थी परिवारों के घर भोजन के बाद नामखाना में रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

गौरतलब है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे लगने से नाराज बनर्जी ने संबोधन करने से इनकार कर दिया था.

शाह ने अम्फान तूफान के बाद राहत कोष वितरण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी तृणमूल शासन पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने चक्रवात अम्फान के बाद राहत राशि भेजी थी, लेकिन तृणमूल के नेताओं ने इसमें सेंध लगाई. सत्ता में आने पर हम इस भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे. चक्रवात और प्राकृतिक आपदाओं से लोगों की जान बचाने के लिए एक कार्यबल गठित करेंगे.

शाह ने कहा कि भाजपा सत्ता में आती है, तो राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू किया जाएगा.

Last Updated : Feb 18, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.