नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय जनता पार्टी(BJP) कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि पिछले कुछ महीनों में वह कई बार राज्य का दौरा किया और जनसभाएं की. इस दौरान बीजेपी को भारी जनादेश का संदेश मिला.
अमित शाह ने कहा, 'कर्नाटक में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. पिछले 2 महीनों में, मैंने 5 बार राज्य का दौरा किया है. मैंने राज्य के लोगों की नब्ज देखी है और वहां पीएम मोदी की लोकप्रियता देखी है- बीजेपी को कर्नाटक में भारी जनादेश मिलेगा. यहां तक कि मांड्या के लोग भी अब वंशवादी पार्टियों से हटकर बीजेपी की विकास की राजनीति को स्वीकार कर रहे हैं. यह कर्नाटक के लिए अच्छा संकेत है.
हाल में 28 जनवरी को अमित शाह ने कर्नाटक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जद (एस) को वंशवादी कहकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ही लोगों के कल्याण के लिए काम करने वाली एकमात्र पार्टी है. अमित शाह ने लोगों से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा रखें और राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का आहवान किया. गृह मंत्री ने बेलगावी जिले में 16 विधानसभा सीट पर जीत दिलाने की अपील की.
ये भी पढ़ें- Amit Shah interview: अमित शाह का अडाणी विवाद पर बड़ा बयान, छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है
शाह ने कहा, 'कर्नाटक के लोगों को अप्रैल-मई में फैसला करना है कि वे अगले पांच वर्षों के लिए कर्नाटक की बागडोर किसे देना चाहते हैं. एक तरफ, दो परिवारवादी दल हैं- कांग्रेस और जद (एस), वहीं दूसरी तरफ देशभक्तों की पार्टी भाजपा है, जो मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया में नंबर एक स्थान दिलाने की कोशिश कर रही है.'