रामनाथपुरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार सुबह तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित रामेश्वरम रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचे. वहां, उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की. उस समय उन्हें मन्दिर प्रशासन की ओर से प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया. अन्नामलाई की यात्रा के उद्घाटन में भाग लेने के बाद उन्होंने इस दक्षिणी अंतिम पवित्र मंदिर का दौरा किया. इस दौरान केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई उनके साथ रहे.
शुक्रवार को अमित शाह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के 'एन मन एन मक्कल' को हरी झंडी दिखाकर रामेश्वरम से रवाना किया. इस आमसभा में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस-डीएमके की गतिविधियों की आलोचना की. आज सुबह 11 बजे गृह मंत्री एपीजे के बारे में एक किताब का विमोचन करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 12 बजे रामेश्वरम के पीकरंबु स्थित एपीजे के घर और स्मारक का दौरा करेंगे. इसके बाद वह स्वामी विवेकानन्द स्मारक का दौरा करेंगे. अंत में वह हेलीकॉप्टर द्वारा मंदबम से मदुरै हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने डीएमके पर निशाना साधा, कहा-'तमिलनाडु चुनाव में बदलाव देखने को मिलेगा
बता दें कि अमित शाह पूजा-पाठ में पूर्ण विश्वास रखते हैं. वह समय-समय पर प्रसिद्ध मंदिरों का दौरा करते रहते हैं. पिछले कुछ समय में उन्होंने दक्षिण के राज्यों में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले ही से दक्षिण के राज्यों का दौरा कर रहे हैं. कर्नाटक में उन्होंने व्यापक स्तर पर चुनाव प्रचार अभियान चलाया. यह अलग बात है कि बीजेपी को कांग्रेस के हाथों अपनी सत्ता गंवानी पड़ी. इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव है.