जयपुर : राजस्थान दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर में (Amit Shah Jaipur Visit) भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल तक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. एयरपोर्ट के बाहर अमित शाह की सबसे पहली नजर हाथों में बीजेपी के झंडे और गले में दुपट्टे के साथ जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ताओं पर पड़ी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इसके बाद यहीं भाजपा का जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री का संबोधन होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.
एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर के आयोजन स्थल तक के लगभग 9 किलोमीटर की दूरी के लिए शाह का रोड शो शुरू हुआ. इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर उनके स्वागत-सत्कार की तैयारी है. इस दौरान 51 पंडितों का स्वस्तिवाचन, राजस्थान लोक नृत्य के साथ ही लोकगीत और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया.
पढ़ें :- जैसलमेर: BSF के 57वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए शाह
अमित शाह ने ट्वीट किया, 1971 के युद्ध में लोंगेवाला पोस्ट के वीर नायक भैरों सिंह राठौड़ जी से आज जैसलमेर में मिलने का सौभाग्य मिला. लोंगेवाला से दुश्मनों को खदेड़ने की आपकी वीरता और मातृभूमि के प्रति प्रेम ने देश के इतिहास व देशवासियों के हृदय में एक अपार श्रद्धा का स्थान बनाया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए (Amit Shah Visit To Jaipur) हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आतुर नजर आए. एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल तक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. एयरपोर्ट के बाहर अमित शाह की सबसे पहली नजर हाथों में बीजेपी के झंडे और गले में दुपट्टे के साथ जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ताओं पर पड़ी. इसके ठीक बाद की स्वस्तिवाचन से अमित शाह का स्वागत हुआ. जवाहर सर्किल मोड़ तक राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखरते हुई संभाग वार झांकियां सजाई गई हैं.
अमित शाह के रोड शो में एयरपोर्ट से सीतापुरा तक कई स्थानों पर पुष्प वर्षा करने की तैयारी है. हर स्थान पर 1 मिनट अमित शाह के रुकने पर अभिवादन का भी कार्यक्रम है. वहीं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले को एस्कॉर्ट किया.
बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान की लोक संस्कृति और पर्यटन विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है. इसका नजारा गृह मंत्री के स्वागत कार्यक्रम के दौरान भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा ईपी गेट से टोंक रोड होते हुए जेसीसी गेट तक कई जगह कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करेंगे. आखिर में पुष्कर के नगाड़ों के साथ आयोजन स्थल पर अमित शाह का स्वागत किया जाएगा.