कौशांबी: गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने यहां कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ किया. यहां पर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहनकर संसद सत्र चलने नहीं दिया. संसद का समय बर्बाद किया है. ये लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है. जबकि हकीकत में लोकतंत्र नहीं, जातिवाद और परिवारवाद खतरे में है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कौशाम्बी की वीरांगना दुर्गा भाभी को नमन करता हूं, जिन्होंने सुभाष चन्द्र बोस के साथ मिलकर अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे. भगवान बुद्ध और महावीर के जमाने में सोलह जनपदों में से एक वत्स जनपद की राजधानी कौशाम्बी हुआ करती थी. ऐसा कहते थे कि क्षेत्र में कई बड़े क्षेत्र थे. मगध जैसे क्षेत्र थे. लेकिन, कौशाम्बी राजधानी होने के कारण वत्स सबसे संपन्न राज्य था. यहां भगवान राम भी आकर रुके थे.
इस महान जनपद की जनता को मैं दो हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं. कौशाम्बी में 3324 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यहां प्रदेश की जनता को भी धन्यवाद देने आया हूं. क्योंकि, 2014 में उत्तर प्रदेश की जनता ने रिकार्ड सांसद जिताए. इसके बाद 2017 में सपा बसपा सब को हराकर भाजपा को 325 विधायक दिए. जिस पर मोदी जी ने योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया.
इसके बाद जब 2019 का चुनाव आया, जिसमे सपा बसपा सब एकत्रित थे, तब आपने सभी को हराकर फिर से एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया. इसके बाद 2022 का चुनाव आया तो आपने योगी जी को फिर से एक बार मुख्यमंत्री बनाया. अब यूपी वालो मैं फिर से पूछने आया हूं कि 2024 का चुनाव है. बताओ 2024 में यूपी क्या करेगा. इस पर जनता ने मोदी-मोदी का नारा लगाया.
अमित शाह ने कहा कि दुनिया भर में मोदी जी ने देश का नाम रोशन किया देश का नाम बढ़ाया. इसके बाद भी यह कांग्रेस वाले मोदी के लिए अपशब्द कहते हैं. जितनी बार सोनिया, राहुल ने मोदी जी को अपशब्द कहे, जनता ने इन गालियों के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत करके खिलाया है. उन्होंने जनता से पूछा कि मुझे बताओ इस देश के किसी भी नेता को भारत के बाहर जाकर देश की बुराई करनी चाहिए क्या? जरा जोर से बताना. यहां खुला मैदान पड़ा हुआ है.
डरता कौन है? राहुल गांधी मैदान तुम तय कर लो भारत में कहीं भी हो भाजपा वाले दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. भारत के बाहर जाकर सार्वजनिक रूप से देश की बुराई करते हो देश की जनता इसका जवाब देगी. 10 सालों से विपक्ष के नेता का पद आप से चला गया है. राहुल बाबा इस बार फिर से 300 से ज्यादा सीटों से मोदी जी की सरकार बनने जा रही है.
कांग्रेसी कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, आइडिया आफ इंडिया खतरे में है, लेकिन हकीकत ये है कि वह नहीं आपका परिवार और राजनीति खतरे में है. विपक्ष संसद सत्र चलने नहीं देते. क्योंकि, राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई. मैं तो राहुल गांधी जी को बोलना चलता हूं कि आप देश के नागरिक हैं. देश के संविधान का सम्मान करना चाहिए और जाकर उच्च न्यायालय में सजा को चैलेंज करना चाहिए. लेकिन आपने संसद का समय बर्बाद किया है. जनता आपको माफ नहीं करेगी.
राम मंदिर पर अमित शाह ने कहा कि हम सब जानते है कि जहां राम लला का जन्म हुआ था उस राम मंदिर को सपा बसपा और कांग्रेस वाले लटका कर रखे थे. आप बहुत जल्द ही देख पाएंगे कि राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. मैं यहां आया हूं यह निवेदन करने की कौशाम्बी पूर्वांचल और बुंदेलखंड वालों भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइए.