तेहट्टा : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेहट्टा में एक जनसभा को संबोधित किया. शाह ने कहा, 'हम नए वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं और 2 मई को दीदी की विदाई के साथ ही सोनार बांग्ला के नए युग में भी प्रवेश करने वाले हैं.'
शाह ने कहा, 2 मई को बंगाल की जनता का जनादेश आने के बाद सिंडिकेट वाली सरकार की विदाई हो जाएगी. दो मई को दीदी की विदाई निश्चित है.
शाह ने हुंकार भरते हुए कहा, बंगाल में घुसपैठियों को रोकना आवश्यक है. टीएमसी, कम्युनिस्ट घुसपैठ को नहीं रोक सकती है. बंगाल में घुसपैठियों को रोकने का काम बीजेपी ही कर सकती है.
उन्होंने बंगाल के नए वर्ष में प्रवेश करने को लेकर लोगों को शुभकामनाएं दी.
पढ़ें : बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अमित शाह करेंगे ताबड़तोड़ 4 रैलियां
पश्चिम बंगाल में कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. आज इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह छठे चरण के चुनाव के लिए राज्य में दो रोडशो और दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने इस दौरान तेहट्टा में एक जनसभा को संबोधित किया.