ETV Bharat / bharat

HIMACHAL PRADESH: ऊपरी भी और निचला भी हिमाचल भाजपा का, राजा रानी का जमाना अब गया: अमित शाह - Amit Shah on Rahul Gandhi

Amit Shah in Chamba: हिमाचल प्रदेश के चंबा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विक्रम जरियाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए चंबा के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, अमित शाह ने कांग्रेस (Amit Shah Chamba Rally) और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 3:51 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. उनकी यह पहली रैली चंबा के सिन्हुता ग्राउंड में हुई, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विक्रम जरियाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए चंबा के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों को मजबूत करने में अपना योगदान दें. केंद्र और राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया है. योजनाओं से हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नई कार्यशैली को जन्म दिया है. उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. अर्थव्यवस्था में सुधार होगा तो हिमालय राज्य में उसकी अहम भूमिका होगी और हिमाचल को इसके लिए याद किया जाएगा. (Amit Shah in Chamba) (Himachal Pradesh Election 2022) (Amit Shah on Rahul Gandhi)

कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना: अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा सुन लें, ऊपरी हिमाचल भी भाजपा का और निचला हिमाचल भी भाजपा का होगा. भेदभाव की राजनीति अगर किसी ने की है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ने की है. टोपी की राजनीति पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि लाल टोपी भी भाजपा की है और अब हरी टोपी भी भाजपा की ही होगी. (Amit Shah Chamba Rally) (amit shah rally in sihunta)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

राजा रानी नहीं अब जनता का जमाना: परिवारवाद पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि अब राजा रानी का नहीं, जनता का जमाना है. लोकतंत्र का पर्व आया है, अब राजा रानी का जमाना नहीं रहा जनता का जमाना है.

ड्रग फ्री हिमाचल बनाएंगे: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार हिमाचल में रिवाज बदलिये, हम हिमाचल को ड्रग मुक्त बनाएंगे. अमित शाह ने हिमाचल में फिर से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया और कहा कि बीजेपी सरकार हिमाचल को नशे के जाल से मुक्त करेगी. अमित शाह ने कहा कि कि पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देश को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प लिया है और हिमाचल में बीजेपी की सरकार दोबारा बनने पर राज्य को ड्रग फ्री बनाएंगे. (Amit Shah in Chamba) (Drug Free Himachal)

  • मोदी जी ने हिमाचल में सालों तक काम किया है और यहां के चप्पे-चप्पे को जाना है. इसलिए वह हिमाचल के विकास को जानते है, लेकिन ये कांग्रेसी घोटाले और भ्रष्टाचार करते हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बता दें कि चंबा के बाद अमित शाह मंडी जाएंगे. यहां करसोग के बरल ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी दीपराज भंथल के लिए वोट अपील करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलिकॉप्टर से पहले कुन्हों हेलिपैड पर उतरेंगे और यहां से वाया सड़क मार्ग बरल ग्राउंड पहुंचेंगे. गृहमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से जनसभा स्थल तक पहुंचने के लिए एक ही एंट्री रखी गई है. मुख्य प्रवेश द्वार पर 4 बैरिकेड्स लगाए गए हैं.

करसोग के बरल ग्राउंड में जनसभा में पहुंचने वाली महिलाओं और पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग कुर्सियां लगाई गई हैं. इसके अतिरिक्त लोगों के खड़ा रहने की भी ग्राउंड में काफी जगह है. जनसभा के दौरान बस स्टैंड से बरल पुल तक बाजार से होकर वाहनों की आवाजाही बंद रही. लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए एसडीएम ऑफिस की तरफ आने जाने वाले वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा है. चंबा और करसोग के बाद अमित शाह शिमला के भट्टाकुफर कसुम्पटी में पार्टी प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज के पक्ष में चुनावी रैली करेंगे.

पार्टी नेताओं से लेंगे चुनावी फीडबैक: अमित शाह आज शाम को पार्टी नेताओं से चुनावी फीडबैक भी लेंगे. वे सीएम जयराम ठाकुर सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करके प्रदेश की राजनीति पर चर्चा करेंगे. रात को शिमला में ठहरने के बाद कल हमीरपुर के लिए रवाना होंगे. यहां पर नादौन में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है. इसके बाद वे धर्मशाला जाएंगे और यहां पर जोरावर स्टेडियम में रैली में भाग लेंगे. धर्मशाला से नालागढ़ के लिए रवाना होंगे और यहां पर भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को 5:00 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- किन्नौर विधानसभा सीट पर चुनावी जंग में 5 उम्मीदवार, जानिए किसके खिलाफ क्या है आपराधिक मामले और कौन है बेदाग

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. उनकी यह पहली रैली चंबा के सिन्हुता ग्राउंड में हुई, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विक्रम जरियाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए चंबा के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों को मजबूत करने में अपना योगदान दें. केंद्र और राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया है. योजनाओं से हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नई कार्यशैली को जन्म दिया है. उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. अर्थव्यवस्था में सुधार होगा तो हिमालय राज्य में उसकी अहम भूमिका होगी और हिमाचल को इसके लिए याद किया जाएगा. (Amit Shah in Chamba) (Himachal Pradesh Election 2022) (Amit Shah on Rahul Gandhi)

कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना: अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा सुन लें, ऊपरी हिमाचल भी भाजपा का और निचला हिमाचल भी भाजपा का होगा. भेदभाव की राजनीति अगर किसी ने की है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ने की है. टोपी की राजनीति पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि लाल टोपी भी भाजपा की है और अब हरी टोपी भी भाजपा की ही होगी. (Amit Shah Chamba Rally) (amit shah rally in sihunta)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

राजा रानी नहीं अब जनता का जमाना: परिवारवाद पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि अब राजा रानी का नहीं, जनता का जमाना है. लोकतंत्र का पर्व आया है, अब राजा रानी का जमाना नहीं रहा जनता का जमाना है.

ड्रग फ्री हिमाचल बनाएंगे: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार हिमाचल में रिवाज बदलिये, हम हिमाचल को ड्रग मुक्त बनाएंगे. अमित शाह ने हिमाचल में फिर से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया और कहा कि बीजेपी सरकार हिमाचल को नशे के जाल से मुक्त करेगी. अमित शाह ने कहा कि कि पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देश को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प लिया है और हिमाचल में बीजेपी की सरकार दोबारा बनने पर राज्य को ड्रग फ्री बनाएंगे. (Amit Shah in Chamba) (Drug Free Himachal)

  • मोदी जी ने हिमाचल में सालों तक काम किया है और यहां के चप्पे-चप्पे को जाना है. इसलिए वह हिमाचल के विकास को जानते है, लेकिन ये कांग्रेसी घोटाले और भ्रष्टाचार करते हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बता दें कि चंबा के बाद अमित शाह मंडी जाएंगे. यहां करसोग के बरल ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी दीपराज भंथल के लिए वोट अपील करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलिकॉप्टर से पहले कुन्हों हेलिपैड पर उतरेंगे और यहां से वाया सड़क मार्ग बरल ग्राउंड पहुंचेंगे. गृहमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से जनसभा स्थल तक पहुंचने के लिए एक ही एंट्री रखी गई है. मुख्य प्रवेश द्वार पर 4 बैरिकेड्स लगाए गए हैं.

करसोग के बरल ग्राउंड में जनसभा में पहुंचने वाली महिलाओं और पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग कुर्सियां लगाई गई हैं. इसके अतिरिक्त लोगों के खड़ा रहने की भी ग्राउंड में काफी जगह है. जनसभा के दौरान बस स्टैंड से बरल पुल तक बाजार से होकर वाहनों की आवाजाही बंद रही. लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए एसडीएम ऑफिस की तरफ आने जाने वाले वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा है. चंबा और करसोग के बाद अमित शाह शिमला के भट्टाकुफर कसुम्पटी में पार्टी प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज के पक्ष में चुनावी रैली करेंगे.

पार्टी नेताओं से लेंगे चुनावी फीडबैक: अमित शाह आज शाम को पार्टी नेताओं से चुनावी फीडबैक भी लेंगे. वे सीएम जयराम ठाकुर सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करके प्रदेश की राजनीति पर चर्चा करेंगे. रात को शिमला में ठहरने के बाद कल हमीरपुर के लिए रवाना होंगे. यहां पर नादौन में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है. इसके बाद वे धर्मशाला जाएंगे और यहां पर जोरावर स्टेडियम में रैली में भाग लेंगे. धर्मशाला से नालागढ़ के लिए रवाना होंगे और यहां पर भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को 5:00 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- किन्नौर विधानसभा सीट पर चुनावी जंग में 5 उम्मीदवार, जानिए किसके खिलाफ क्या है आपराधिक मामले और कौन है बेदाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.