नई दिल्ली : भाजपा (Bharatiya Janata Party- BJP) के आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट का करारा जवाब दिया है. कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए अमित मालवीय ने कहा कि महामारी में पंजाब और राजस्थान में कांग्रेस सरकारों के मुनाफाखोरी पर राहुल गांधी को एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए.
उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या यही वजह है कि कांग्रेस दहशत पैदा कर रही है? राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने पहले ही कोरोना के टीके नष्ट कर दिये, फिर मौतों की संख्या भी छिपाई है और अब राजस्थान में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदी में अनियमितता. पहले इन मसलों पर राहुल गांधी जवाब दें.
पढ़ें : कोरोना को लेकर राहुल का मोदी सरकार पर तंज, बोले- कहां है वैक्सीन
बता दें कि राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है. अपने ट्वीट में कहा कि जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं.
अपनी ट्वीट में उन्होंने 'ह्वेर आर वैक्सीन' के हैसटैग (#Wherearevaccines) का भी इस्तेमाल किया है.
इस ट्वीट के तुरंत बाद अमित मालवीय ने ट्वीट कर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है.
इससे पहले भी अमित मालवीय ने राजस्थान सरकार द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीदी में अनियमितता को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि राजस्थान में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदी में जमकर अनियमितता हुई है.सरकार ने दलालों के माध्यम से निजी कंपनियों से 20,000 कंसंट्रेटर खरीदे. 35-40 हजार वाले कंसंट्रेटर एक लाख तक में खरीदे गए. ज्यादातर कंसंट्रेटर कोरोना पीक गुजरने के महीने भर बाद खरीदे गए हैं. अब ये कबाड़ में पड़े हुए हैं.