जम्मू : कश्मीर घाटी में प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 74वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर श्रीनगर में सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस मौके पर उपराज्यपाल के सलाहकार आर आर भटनागर ने परेड की सलामी ली. सांस्कृतिक अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. स्टेडियम और सभी सड़कों के आसपास कड़ी सुरक्षा रखी गई थी. स्टेडियम की ओर जाने वाली जगहों को सील कर दिया गया था.
पढ़ें: 74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर पहली आदिवासी राष्ट्रपति ने ली सलामी
श्रीनगर और अन्य जिलों में दुकानें और व्यापारिक केंद्र बंद रहे, हालांकि पुलिस प्रशासन ने कहा कि आज कोई बंद नहीं है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर, अलगाववादी कश्मीर घाटी में हड़ताल का आह्वान करते थे, लेकिन 5 अगस्त, 2019 के बाद यह सिलसिला बंद हो गया है. हालांकि, किसी भी आह्वान के विपरीत आज श्रीनगर और अन्य जिलों में दुकानें और व्यापारिक केंद्र बंद रहे. वहां सरकारी अवकाश होने के कारण आज सड़कों पर चहल-पहल कम रही. श्रीनगर के अलावा अन्य नौ जिलों के मुख्यालयों में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
पढ़ें: 74th Republic Day 2023: हर रंग कुछ कहता है, आइये जानें क्या कहते हैं तिरंगे के तीनों रंग
इन समारोहों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इन समारोहों में संबंधित जिलाधिकारियों ने परेड से सलामी ली. उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों और पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई थी. घाटी में पैदल चलने वालों और वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, जबकि लोगों से आईडी कार्ड भी चेक किए जा रहे थे. शेर-ए- कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात को वैकल्पिक मार्ग लेने का निर्देश दिया गया था.