ETV Bharat / bharat

MP Unique Love Marriage: अमेरिकन छोरे को दिल दे बैठी एमपी की छोरी, कुछ इस अंदाज में की शादी कि देखने वाले हैरान.. - अमेरिकन दूल्हे से की एमपी की दुल्हन ने शादी

MP Love Story: मध्यप्रदेश की एक युवती ने विदेशी लड़के से भारतीय अंदाज में शादी की, फिलहाल हर तरफ बारात और कपल की लव स्टोरी चर्चा में हैं. आइए आप भी जानिए-

MP Unique Love Marriage
अमेरिकन दूल्हा और भारतीय दुल्हन ने की शादी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 8:12 AM IST

अमेरिकन दूल्हा और भारतीय दुल्हन ने की शादी

छतरपुर। प्रेम यानी प्यार की कोई जाति, धर्म या राष्ट्रीयता नहीं होती.. प्यार तमाम बंधनों को पार करके हो जाता है, प्यार किससे और कहां हो जाए कुछ पता नहीं होता. ऐसी ही एक शादी मध्य प्रदेश में हुई है. ऐसे तो पर्यटन नगरी खजुराहो में वैसे तो कई विदेशियों के साथ विवाह संपन्न हुए, लेकिन इन सब में दूल्हा देसी होता था और दुल्हन विदेशी. लेकिन एक ऐसी शादी भी हुई, जिसमें दुल्हन देसी थी और दूल्हा विदेशी. दरअसल विवाह समारोह खजुराहो के होटल में संपन्न हुआ, जिसमें अमेरिका से आए बाराती बैंड-बाजों की धुन में जमकर नाचे और विदेशी दूल्हे को भी खूब नचाया.

अमेरिकन छोरे को दिल दे बैठी एमपी की छोरी: अमेरिका से आई इस बारात में बाराती भी विदेशी ही थे, जबकि लड़की पक्ष वाले झांसी से थे. दूल्हे से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन दूल्हे राजा शादी में व्यस्त होने के कारण बात नहीं कर सके. हालांकि दूल्हे के एक मित्र माइकल से जब बात हुई तो उन्होंने दूल्हे और दुल्हनिया की लव स्टोरी बताई. माइकल बताते हैं कि "दुल्हन अमेरिका में पढ़ती थी और वहीं पर इन दोनों के बीच दोस्ती के बाद प्यार शुरु हुआ और अब बात शादी तक पहुंच गई. इस शादी में दोनों ही परिवारों की राजामंदी के साथ खजुराहो में पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मंत्रोंउच्चार सहित सात फेरे लिए गए और वैदिक रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ."

Read More:

आकर्षण का केंद्र बनी भारत में विदेशी बारात: खजुराहो में जब यह विदेशी दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर निकला तो लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना, बैंड-बाजा की धुन में जब विदेशी नाच रहे थे. भले ही बाराती विदेशी थे, लेकिन देसी स्टाइल में बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे और डांस करने वाले लोगों पर कुछ अन्य लोग निछावर कर रहे थे, कुल मिलाकर वह सब हुआ जो एक भारतीय बारात में होता है.

अमेरिकन दूल्हा और भारतीय दुल्हन ने की शादी

छतरपुर। प्रेम यानी प्यार की कोई जाति, धर्म या राष्ट्रीयता नहीं होती.. प्यार तमाम बंधनों को पार करके हो जाता है, प्यार किससे और कहां हो जाए कुछ पता नहीं होता. ऐसी ही एक शादी मध्य प्रदेश में हुई है. ऐसे तो पर्यटन नगरी खजुराहो में वैसे तो कई विदेशियों के साथ विवाह संपन्न हुए, लेकिन इन सब में दूल्हा देसी होता था और दुल्हन विदेशी. लेकिन एक ऐसी शादी भी हुई, जिसमें दुल्हन देसी थी और दूल्हा विदेशी. दरअसल विवाह समारोह खजुराहो के होटल में संपन्न हुआ, जिसमें अमेरिका से आए बाराती बैंड-बाजों की धुन में जमकर नाचे और विदेशी दूल्हे को भी खूब नचाया.

अमेरिकन छोरे को दिल दे बैठी एमपी की छोरी: अमेरिका से आई इस बारात में बाराती भी विदेशी ही थे, जबकि लड़की पक्ष वाले झांसी से थे. दूल्हे से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन दूल्हे राजा शादी में व्यस्त होने के कारण बात नहीं कर सके. हालांकि दूल्हे के एक मित्र माइकल से जब बात हुई तो उन्होंने दूल्हे और दुल्हनिया की लव स्टोरी बताई. माइकल बताते हैं कि "दुल्हन अमेरिका में पढ़ती थी और वहीं पर इन दोनों के बीच दोस्ती के बाद प्यार शुरु हुआ और अब बात शादी तक पहुंच गई. इस शादी में दोनों ही परिवारों की राजामंदी के साथ खजुराहो में पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मंत्रोंउच्चार सहित सात फेरे लिए गए और वैदिक रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ."

Read More:

आकर्षण का केंद्र बनी भारत में विदेशी बारात: खजुराहो में जब यह विदेशी दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर निकला तो लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना, बैंड-बाजा की धुन में जब विदेशी नाच रहे थे. भले ही बाराती विदेशी थे, लेकिन देसी स्टाइल में बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे और डांस करने वाले लोगों पर कुछ अन्य लोग निछावर कर रहे थे, कुल मिलाकर वह सब हुआ जो एक भारतीय बारात में होता है.

Last Updated : Nov 7, 2023, 8:12 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.