ETV Bharat / bharat

FIH ओलंपिक क्वालीफायर मैच में अमेरिका ने भारत को 1-0 से हराया, आज न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला - ओलंपिक क्वालिफायर मुकाबले

ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले में आज भारतीय महिला हॉकी टीम की न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी. मैच रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

Olympic qualifier match
Olympic qualifier match
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Jan 14, 2024, 9:42 AM IST

FIH ओलंपिक क्वालीफायर मैच को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बयान

रांची: ओलंपिक क्वालीफायर के पहले मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को निराशा हाथ लगी. उसे अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम आज अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड से खेलेगी.

बता दें कि शनिवार का दिन भारतीय हॉकी प्रेंमियों के लिए अच्छा नहीं रहा. रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में एफ.आई.एच. ओलंपिक क्वालीफाइंग वीमेंस हॉकी मैच में भारत को अमेरिका से शिकस्त मिली. शनिवार को पहला मैच जर्मनी और चिली के बीच खेला गया, जिसमें जर्मनी ने चिली को 3-0 से हराया. दूसरा मैच जापान और चेक गणराज्य के बीच खेला गया. जिसमें जापान की टीम ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराया. वहीं तीसरा मैच न्यूजीलैंड और इटली के बीच हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने इटली को 3-0 से हराया.

तीनों मुकाबले के बाद चौथा मैच भारत और अमेरिका के बीच शुरू हुआ, जिसका इंतजार लोगों को सुबह से ही था. मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम में खचाखच भीड़ थी. भारत और अमेरिका का मैच देखने राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मैदान में पहुंचे और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन किया. भारत और अमेरिका के बीच हुए मैच में अमेरिका ने भारत को 1-0 से शिकस्त दी. अमेरिका की तरफ से तैमर एबिगेल ने दूसरे हाफ में गोल दागा. इसके बाद भी अमेरिका ने भारत के खिलाड़ियों पर पूरे मैच में दबाव बना कर रखा.

वहीं मैदान में खेल देखने पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन होना, कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि राज्य सरकार अपने प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर कार्य कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा आठवां समन भेजे जाने पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि 29 दिसंबर 2019 से ही सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन राज्य की जनता इनकी सच्चाई को जान चुकी है. इसीलिए आने वाले चुनाव में राज्य की जनता एक बार फिर बीजेपी को जवाब देगी.

वहीं धनबाद में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी का काम चुनाव जीतना है ना कि देश और राज्य का कल्याण करना. उन्होंने धनबाद में होने वाले प्रधानमंत्री के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आने वाले समय में जनता जवाब देगी और झारखंड में एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ेंः

हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर से पहले भारतीय टीम को एलिजा नेल्सन ने दी सलाह

ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर मैच के लिए रांची के लोगों में उत्साह, भारी संख्या में दर्शक पहुंचे स्टेडियम

एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के प्रैक्टिस मैच समाप्त, 13 जनवरी से शुरू होंगे लीग मैच

FIH ओलंपिक क्वालीफायर मैच को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बयान

रांची: ओलंपिक क्वालीफायर के पहले मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को निराशा हाथ लगी. उसे अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम आज अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड से खेलेगी.

बता दें कि शनिवार का दिन भारतीय हॉकी प्रेंमियों के लिए अच्छा नहीं रहा. रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में एफ.आई.एच. ओलंपिक क्वालीफाइंग वीमेंस हॉकी मैच में भारत को अमेरिका से शिकस्त मिली. शनिवार को पहला मैच जर्मनी और चिली के बीच खेला गया, जिसमें जर्मनी ने चिली को 3-0 से हराया. दूसरा मैच जापान और चेक गणराज्य के बीच खेला गया. जिसमें जापान की टीम ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराया. वहीं तीसरा मैच न्यूजीलैंड और इटली के बीच हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने इटली को 3-0 से हराया.

तीनों मुकाबले के बाद चौथा मैच भारत और अमेरिका के बीच शुरू हुआ, जिसका इंतजार लोगों को सुबह से ही था. मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम में खचाखच भीड़ थी. भारत और अमेरिका का मैच देखने राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मैदान में पहुंचे और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन किया. भारत और अमेरिका के बीच हुए मैच में अमेरिका ने भारत को 1-0 से शिकस्त दी. अमेरिका की तरफ से तैमर एबिगेल ने दूसरे हाफ में गोल दागा. इसके बाद भी अमेरिका ने भारत के खिलाड़ियों पर पूरे मैच में दबाव बना कर रखा.

वहीं मैदान में खेल देखने पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन होना, कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि राज्य सरकार अपने प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर कार्य कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा आठवां समन भेजे जाने पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि 29 दिसंबर 2019 से ही सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन राज्य की जनता इनकी सच्चाई को जान चुकी है. इसीलिए आने वाले चुनाव में राज्य की जनता एक बार फिर बीजेपी को जवाब देगी.

वहीं धनबाद में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी का काम चुनाव जीतना है ना कि देश और राज्य का कल्याण करना. उन्होंने धनबाद में होने वाले प्रधानमंत्री के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आने वाले समय में जनता जवाब देगी और झारखंड में एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ेंः

हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर से पहले भारतीय टीम को एलिजा नेल्सन ने दी सलाह

ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर मैच के लिए रांची के लोगों में उत्साह, भारी संख्या में दर्शक पहुंचे स्टेडियम

एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के प्रैक्टिस मैच समाप्त, 13 जनवरी से शुरू होंगे लीग मैच

Last Updated : Jan 14, 2024, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.