जम्मू : श्री अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो गया है. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि इस साल 01 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. पहला जत्था 30 जून को जम्मू से रवाना किया जाएगा. इस बार यात्रा 31 अगस्त तक चलेगी. सरकार ने 62 दिनों की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया है. इस साल पहली बार अमरनाथ यात्रा के दौरान 62 दिनों तक पवित्र गुफा में सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि सरकार अमरनाथ यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए सभी इंतजाम कर रही है. यात्रा शुरू होने से पहले दूरसंचार सेवाएं बेहतर ढंग से संचालित की जाएंगी. अमरनाथ यात्रियों के लिए चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. इस बार एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर की 20 बैंक शाखाओं में ऑफलाइन अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके साथ ही देशभर में ऐसी 542 बैंक शाखाओं में ये प्रक्रिया शुरू हो गई है. जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू जिले में छह बैंक शाखाओं की पहचान की गई है.
इसके अलावा, डोडा में 2, कठुआ में 2, राजौरी, पुंछ, रामबन में 1, रियासी में 2, श्रीनगर, उधमपुर, सांबा में 2 और रामबन में एक-एक बैंक शाखाओं में यात्री पंजीकरण करा सकते हैं. 17 अप्रैल से देशभर में डोडा मेन में जम्मू कश्मीर बैंक, अखनूर (जम्मू) में पीएनबी, रिहरि चौक में पीएनबी, 69 बीसी रोड रेहई जम्मू, जम्मू-कश्मीर बैंक में बख्शी नगर जम्मू, जम्मू-कश्मीर बैंक में ऑफलाइन और ऑनलाइन अग्रिम यात्री पंजीकरण शुरू हो गया है. गांधीनगर जम्मू में, टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर रेजीडेंसी रोड (जम्मू), पीएनबी, कॉलेज रोड कठुआ, बुलावाड़ में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जम्मू-कश्मीर बैंक (कठवा) में जम्मू-कश्मीर बैंक को नामित किया गया है.
पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (सीएचसी) निकालने के लिए जम्मू कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों में 164 डॉक्टरों को नामित किया गया है. इसमें जम्मू कश्मीर संभाग में प्रत्येक में 82 डॉक्टर हैं. अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिए श्रद्धालुओं के सोमवार से जम्मू के सरवाल और गांधीनगर अस्पताल पहुंचने की उम्मीद है. अमरनाथ यात्रा के लिए 13 से 70 वर्ष की उम्र के लोग पंजीकरण करा सकते हैं. छह सप्ताह या उससे अधिक गर्भवती महिलाओं को अमरनाथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है.
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जा सकते हैं. नामित बैंक शाखाओं की सूची श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर उपलब्ध है. यात्रियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 18001807198/18001807199 भी जारी किया गया है. अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार कुल 31 बैंकों में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. पंजीकरण पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में किया जा सकता है. मेडिकल और रजिस्ट्रेशन के लिए कई दस्तावेज अनिवार्य कर दिए गए हैं जिनके बिना यात्रा संभव नहीं है.