अमरावती : अमरावती को आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी बनाए रखने की मांग को लेकर चले रहे किसानों के आंदोलन को आज 600 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर अमरावती के किसानों ने रैली निकाली.
इसे देखते हुए अमरावती क्षेत्र में तनाव जारी है. किसानों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार यह घोषणा नहीं कर देती कि वह अमरावती को अपनी एकमात्र राजधानी रखेगी.
हालांकि पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को केवल टेंट में रहने का आदेश दिया था जिसके बाद पुलिस ने आदेश का उल्लंघन करने वाले टीडीपी के कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें :- आंध्र प्रदेश राजधानी विवाद : अमरावती में महिलाओं ने निकाला मार्च
अमरावती किसान आंदोलन तब शुरू हुआ जब सीएम जगनमोहन रेड्डी ने 17 दिसंबर, 2019 को विधानसभा में 3 राजधानियों के विचार रखा. 29 गांवों में लगभग 34,322 एकड़ जमीन, 29,881 किसानों द्वारा राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के हिस्से के रूप में दी गई है. इसमें ज्यादातर छोटे किसानों ने जमीन दी थी. तीन राजधानी के विचार के बाद अमरावती आंदोलन शुरू हो गया.