संगरूर : पंजाब के युवा विदेश की ओर रुख कर रहे हैं, फिर चाहे वह पढ़ाई के लिए हो या नौकरी. वहीं, पंजाब की एक होनहार युवती को कनाडा में पढ़ने का मौका मिलने के बावजूद उसने इस सुनहरे मौके को छोड़ अपने पिता के साथ खेतों में काम करने का निश्चित किया. ये युवती संगरूर की 22 वर्षीया अमनदीप कौर हैं, जिन्हें आईईएलटीएस करने के बाद कनाडा के एक कॉलेज से ऑफर लेटर आया था.
कनाडा जाने से किया इनकार : इस संबंध में अमनदीप कौर का कहना है कि वह 2018 में उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा के एक कॉलेज से ऑफर लेटर मिला था. विदेश जाने के लिए पूरी प्रक्रिया भी पूरी कर ली थीं, लेकिन फिर उसने अपना मन बदल दिया और घर में रहकर अपने पिता के साथ खेतों में हाथ बटाने का फैसला किया. उसके पिता ने समझाया, लेकिन वह अपना फैसला नहीं बदली. अमनदीप कृषि और घर के कामों के अलावा, स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है और आगे की पढ़ाई भी यहीं कर रही हैं. वह अपने पिता के साथ अपने 18 एकड़ की जमीन पर खेती तो करती ही हैं, साथ ही 20 एकड़ के खेत में भी अपने पिता के साथ कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर खेती करती हैं. वह खेती का सारा काम करती है, जिसमें खेत जोतना, खेतों की सिंचाई और ट्रैक्टर चलाना शामिल है. अमनदीप ने बताया कि अगर वह देश छोड़कर बाहर जाती, तो उन्हें उतनी खुशी नहीं मिलती, जितनी अपने खेतों में काम करने से मिलती है.
पिता को है बेटी पर गर्व : अमनदीप के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. उनकी बेटी उनके हर काम में शामिल होती है और लड़कों की तरह खेती करने के साथ घर के सारे काम भी करती है. अमनदीप को काफी समय पहले कनाडा जाने का ऑफर लेटर मिला था और उसने सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी. लेकिन फिर उसने अपना इरादा बदला. अमनदीप ट्रैक्टर से लेकर कार और जीप भी चला लेती है. वह खेतों का सारा काम खुद करती है. अमनदीप के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि वह अपनी मिट्टी से जुड़ी हुई है.