नई दिल्ली : एयर इंडिया की एक सहायक कंपनी एलायंस एयर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को चिह्नित करते हुए सोमवार को दिल्ली से बरेली के लिए केंद्रीय उड़ान योजना के तहत सभी महिला चालक दल के साथ उड़ान संचालन का शुभारंभ किया.
उद्घाटन का शुभारंभ नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और श्रम मंत्री संतोष गंगवाल की उपस्थिति में किया गया.
समारोह की अध्यक्षता कर रहे नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बरेली 56वां हवाई अड्डा है जिसे उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत संचालित किया जाएगा. हमारी सरकार इस योजना के तहत कम से कम 1,000 हवाई सेवा शुरू करने का लक्ष्य बना रही है.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'महिला दिवस के अवसर पर यह आज हमारे लिए गर्व की बात है.'
उन्होंने कहा कि किसी अन्य राष्ट्र की तुलना में महिला पायलटों का अनुपात में भारत सबसे ऊपर है, क्योंकि भारतीय वाहक में करीब 12.4% महिला पायलट हैं, जो विश्व औसत 5.4% से बहुत अधिक है.
श्रम मंत्री संतोष गंगवाल ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि बरेली भी उत्तराखंड के प्रवेश द्वार में से एक है और दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के लिए बरेली की उड़ानों के शुभारंभ के साथ, एक नया पर्यटक सर्किट बनाया गया है.'
इस अवसर पर बोलते हुए, नागरिक उड्डयन सचिव उषा पाढे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उड़ान योजना के तहत आठ हवाई अड्डों को जोड़ा गया है और आज तक 323 मार्गों का संचालन किया गया है, जिसमें 48 हवाई अड्डे, 5 हेलीपैड और दो जल हवाई अड्डे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : रेलवे ने बहादुर महिला वॉरियर्स के नाम समर्पित किए सात इंजन