ETV Bharat / bharat

कश्मीर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार - मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

कश्मीर पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दावा है कि आरोपी आरएसएस के 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' से जुड़ा हुआ है.

Alleged fraudster associated with Muslim Rashtriya Manch arrested
नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:52 PM IST

श्रीनगर : नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने के आरोप में कोठी बाग पुलिस (Kothi Bagh Police of Jammu and Kashmir) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी कथित तौर पर हिंदू राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक शाखा 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' (Muslim Rashtriya Manch) से ताल्लुक रखता है.

उसकी पहचान करसू राजबाग निवासी बशीर अजीज गुगलू के रूप में हुई है. उस पर आरोप है कि उसने कश्मीर घाटी के दर्जनों नौकरी चाहने वालों से लाखों रुपये ठगे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आरोपी ने नौकरी के इच्छुक लोगों को आश्वस्त किया कि वह भाजपा और आरएसएस के शीर्ष नेताओं से जुड़ा है और उन्हें नौकरी दिलाएगा. उसने जम्मू-कश्मीर और क्षेत्र के बाहर के लोगों को रोजगार देने का वादा किया.'

उन्होंने कहा, कई लोगों ने इसकी जानकारी थाने देकर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा कि गुगलू को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. उसके कई साथियों को भी पकड़ा गया है, अन्य को भी जल्द पकड़ा जाएगा.

पढ़ें- सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ी : दिलबाग सिंह

श्रीनगर : नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने के आरोप में कोठी बाग पुलिस (Kothi Bagh Police of Jammu and Kashmir) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी कथित तौर पर हिंदू राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक शाखा 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' (Muslim Rashtriya Manch) से ताल्लुक रखता है.

उसकी पहचान करसू राजबाग निवासी बशीर अजीज गुगलू के रूप में हुई है. उस पर आरोप है कि उसने कश्मीर घाटी के दर्जनों नौकरी चाहने वालों से लाखों रुपये ठगे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आरोपी ने नौकरी के इच्छुक लोगों को आश्वस्त किया कि वह भाजपा और आरएसएस के शीर्ष नेताओं से जुड़ा है और उन्हें नौकरी दिलाएगा. उसने जम्मू-कश्मीर और क्षेत्र के बाहर के लोगों को रोजगार देने का वादा किया.'

उन्होंने कहा, कई लोगों ने इसकी जानकारी थाने देकर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा कि गुगलू को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. उसके कई साथियों को भी पकड़ा गया है, अन्य को भी जल्द पकड़ा जाएगा.

पढ़ें- सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ी : दिलबाग सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.