लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर परोक्ष रूप से सवाल उठाते हुए आगाह किया कि सत्ताधारी लोग यह याद रखें कि छल से बल नहीं मिलता. अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट में दावा किया कि डाक मतपत्र के लिहाज से सपा गठबंधन को 304 सीटें मिलनी चाहिए जो चुनाव के नतीजों का सच बयान कर रही हैं.
उन्होंने ट्वीट में कहा, 'डाक मतपत्र में सपा-गठबंधन को मिले 51.5 प्रतिशत वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत, चुनाव का सच बयान कर रही है.' अखिलेश ने इसी ट्वीट में कहा, 'पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता.'
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सोमवार को दावा किया था कि डाक मतपत्र के लिहाज से सपा को 304 सीटें मिलनी चाहिए थी. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर भी सवाल उठाए थे.
हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और उसके गठबंधन के सहयोगियों को 403 में से कुल 273 सीटें मिली थीं जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों को कुल 125 सीटें ही मिल सकी थीं.
इसे भी पढ़ेंः जिलाधिकारियों को फोन कर मतगणना में धांधली करने का दबाव बना रहे प्रमुख सचिव : अखिलेश