ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे पौड़ी के गब्बर नेगी, पिता की सलामती लेने पहुंचा बेटा, ये हुई बात... - आकाश नेगी सिलक्यारा पहुंचा

Gabbar Singh Negi Stranded in Tunnel उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा टनल हादसे में पौड़ी जिले के गब्बर सिंह नेगी भी फंसे हैं. गब्बर सिंह उन 40 मजदूरों में से एक हैं, जो 11 नवंबर की रात को टनल के अंदर गए थे, लेकिन अभी तक बाहर नहीं निकल पाए हैं. जिससे उनके परिवारजन काफी चिंतिंत हैं. अब उनके बेटे और भाई उनकी खोज में सिलक्यारा पहुंचे हैं. राहत की बात ये है कि आज उनके बेटे ने आकाश ने उनसे बात की. जानिए आकाश से उनके पिता ने क्या कहा... Uttarkashi Tunnel Collapsed

Uttarkashi Tunnel Collapsed
उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे पौड़ी के गब्बर नेगी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 8:07 PM IST

पिता की सलामती लेने पहुंचा बेटा आकाश नेगी

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल हादसे में पौड़ी के गब्बर सिंह नेगी भी फंसे हुए हैं. अब अपने पिता की खोज में उनका बेटा आकाश नेगी सिलक्यारा पहुंचा. इस दौरान आकाश की बात उसके पिता गब्बर सिंह से करवाई गई. पिता से बातचीत करने के बाद आकाश ने बताया कि उनके पिता ने कहा कि वो ठीक हैं और चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Gabbar Singh Negi Stranded in Tunnel
गब्बर नेगी के परिवारजन

बता दें कि पौड़ी जिले के बिशनपुर कुंभीचौड़ गांव के गब्बर सिंह नेगी निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. गब्बर सिंह नेगी उन 40 मजदूरों में शामिल हैं, जो बीती शनिवार को यानी 11 नवंबर को नाईट शिफ्ट में काम करने के लिए टनल के अंदर गए थे, लेकिन रविवार की सुबह 8 बजे वो बाहर आ पाते, उससे ढाई घंटे पहले टनल के अंदर भारी भूस्खलन हो गया. जिसके बाद से वे टनल के अंदर ही फंसे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों के लिए लाइफ लाइन बने 'पाइप', इस तरह से हुई बात

वहीं, उत्तरकाशी में टनल हादसे से जुड़ी खबरें आने के बाद गब्बर सिंह नेगी के भाई प्रेम सिंह नेगी, तीरथ सिंह नेगी, मामा संजय और बेटा आकाश नेगी सोमवार को घटनास्थल सिलक्यारा पहुंचे. मंगलवार यानी आज सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम ने आकाश की उसके पिता गब्बर से बात करवाई गई. आकाश नेगी ने बताया कि उनके पिता ने कहा कि 'चिंता करने की कोई बात नहीं है, जल्दी ही वो बाहर आ जा जाएंगे.'

Uttarkashi Tunnel Collapsed
उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे पौड़ी के गब्बर नेगी

आकाश नेगी के मुताबिक, उनके पिता ने कहा कि 'चिंता मत करो बेटा, मैं ठीक हूं. घबराने की कोई बात नहीं है.' साथ ही कहा कि 'घर में भी मां को भी बता देने की ठीक हूं.' जिसके बाद आकाश और उनके भाइयों को कुछ हद तक राहत महसूस हुई, लेकिन अभी भी उनके सलामती की चिंता उन्हें लगातार सता रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसा: अगले 30 घंटे में वर्करों को बाहर निकालने की संभावना, ऑगर मशीन से ड्रिल शुरू, खड़ी हुई एक और मुसीबत

भाई ने लगाया बचाव कार्य में ढिलाई बरतने का आरोप: गब्बर सिंह के भाई प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि उनका भाई गब्बर सिंह नेगी बहुत साहसी हैं. वो टनल में फंसे बाकी मजदूरों का भी हौसला अफजाई कर रहे हैं, लेकिन यहां जो राहत और बचाव का काम चल रहा है, वो काफी धीमा है. उनका कहना है कि यहां अभी मशीन सेट ही हो रही है. एक घंटे में यह मशीन एक मीटर ही बोरिंग करेगी. ऐसे में 60 मीटर बोरिंग में तो काफी ज्यादा समय लगेगा.

पिता की सलामती लेने पहुंचा बेटा आकाश नेगी

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल हादसे में पौड़ी के गब्बर सिंह नेगी भी फंसे हुए हैं. अब अपने पिता की खोज में उनका बेटा आकाश नेगी सिलक्यारा पहुंचा. इस दौरान आकाश की बात उसके पिता गब्बर सिंह से करवाई गई. पिता से बातचीत करने के बाद आकाश ने बताया कि उनके पिता ने कहा कि वो ठीक हैं और चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Gabbar Singh Negi Stranded in Tunnel
गब्बर नेगी के परिवारजन

बता दें कि पौड़ी जिले के बिशनपुर कुंभीचौड़ गांव के गब्बर सिंह नेगी निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. गब्बर सिंह नेगी उन 40 मजदूरों में शामिल हैं, जो बीती शनिवार को यानी 11 नवंबर को नाईट शिफ्ट में काम करने के लिए टनल के अंदर गए थे, लेकिन रविवार की सुबह 8 बजे वो बाहर आ पाते, उससे ढाई घंटे पहले टनल के अंदर भारी भूस्खलन हो गया. जिसके बाद से वे टनल के अंदर ही फंसे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों के लिए लाइफ लाइन बने 'पाइप', इस तरह से हुई बात

वहीं, उत्तरकाशी में टनल हादसे से जुड़ी खबरें आने के बाद गब्बर सिंह नेगी के भाई प्रेम सिंह नेगी, तीरथ सिंह नेगी, मामा संजय और बेटा आकाश नेगी सोमवार को घटनास्थल सिलक्यारा पहुंचे. मंगलवार यानी आज सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम ने आकाश की उसके पिता गब्बर से बात करवाई गई. आकाश नेगी ने बताया कि उनके पिता ने कहा कि 'चिंता करने की कोई बात नहीं है, जल्दी ही वो बाहर आ जा जाएंगे.'

Uttarkashi Tunnel Collapsed
उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे पौड़ी के गब्बर नेगी

आकाश नेगी के मुताबिक, उनके पिता ने कहा कि 'चिंता मत करो बेटा, मैं ठीक हूं. घबराने की कोई बात नहीं है.' साथ ही कहा कि 'घर में भी मां को भी बता देने की ठीक हूं.' जिसके बाद आकाश और उनके भाइयों को कुछ हद तक राहत महसूस हुई, लेकिन अभी भी उनके सलामती की चिंता उन्हें लगातार सता रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी टनल हादसा: अगले 30 घंटे में वर्करों को बाहर निकालने की संभावना, ऑगर मशीन से ड्रिल शुरू, खड़ी हुई एक और मुसीबत

भाई ने लगाया बचाव कार्य में ढिलाई बरतने का आरोप: गब्बर सिंह के भाई प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि उनका भाई गब्बर सिंह नेगी बहुत साहसी हैं. वो टनल में फंसे बाकी मजदूरों का भी हौसला अफजाई कर रहे हैं, लेकिन यहां जो राहत और बचाव का काम चल रहा है, वो काफी धीमा है. उनका कहना है कि यहां अभी मशीन सेट ही हो रही है. एक घंटे में यह मशीन एक मीटर ही बोरिंग करेगी. ऐसे में 60 मीटर बोरिंग में तो काफी ज्यादा समय लगेगा.

Last Updated : Nov 14, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.