ETV Bharat / bharat

Akasa Air : अकासा एयर की नजर कुशल, सक्षम बनने परः सीईओ - अकासा एयर

विमानन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) के संस्थापक विनय दुबे ने कहा है कि एयरलाइन कुशल एवं सक्षम बनने पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि साल के अंत तक एयरलाइन इंटरनेशनल उड़ानें शुरूर करने की योजना बना रही है.

Akasa Air
अकासा एयर
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 6:41 PM IST

नई दिल्ली : पिछले सात माह से उड़ानों का संचालन कर रही विमानन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) के संस्थापक विनय दुबे ने कहा है कि एयरलाइन किसी तरह का ठप्पा लगने के बजाय कुशल एवं सक्षम बनने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. दुबे ने बातचीत में कहा कि अकासा एयर फिलहाल शुरुआती दौर में है लेकिन वह किसी स्टार्टअप या किफायती एयरलाइन के तौर पर चिह्नित नहीं होना चाहती है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए यह गर्मजोशी से भरा अनुभव साबित हो रहा है और अब लोग इसके बारे में खुलकर अपनी राय रख रहे हैं.

दुबे ने कहा कि अकासा एयर के बेड़े में फिलहाल 19 विमान हैं और वह रोजाना 110 उड़ानों का परिचालन कर रही है. लेकिन साल के अंत तक एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की योजना भी बना रही है. इसके लिए तीन अंक में विमानों के ऑर्डर भी जारी किए जाएंगे. उन्होंने कंपनी की ब्रांडिंग के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हमारे बेड़े में कम विमान होने से यह सवाल पूछा जा सकता है कि क्या यह कोई स्टार्टअप है. मैं किसी तरह के ठप्पे के पक्ष में नहीं रहता और अपनी कंपनी के लिए तो निश्चित रूप से मैं ऐसा नहीं चाहूंगा.'

अकासा एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दुबे ने कहा कि एयरलाइन न तो बाजार हिस्सेदारी पर ध्यान दे रही है और न ही किसी जगह पहुंचने की कोशिश में है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन का ध्यान सिर्फ अपने उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों को खुश रखने पर है. उन्होंने अकासा एयर के अबतक के सफर को रोमांचक बताते हुए कहा कि एयरलाइन कुशल होने के साथ सक्षम बनना चाहती है.

नई दिल्ली : पिछले सात माह से उड़ानों का संचालन कर रही विमानन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) के संस्थापक विनय दुबे ने कहा है कि एयरलाइन किसी तरह का ठप्पा लगने के बजाय कुशल एवं सक्षम बनने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. दुबे ने बातचीत में कहा कि अकासा एयर फिलहाल शुरुआती दौर में है लेकिन वह किसी स्टार्टअप या किफायती एयरलाइन के तौर पर चिह्नित नहीं होना चाहती है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए यह गर्मजोशी से भरा अनुभव साबित हो रहा है और अब लोग इसके बारे में खुलकर अपनी राय रख रहे हैं.

दुबे ने कहा कि अकासा एयर के बेड़े में फिलहाल 19 विमान हैं और वह रोजाना 110 उड़ानों का परिचालन कर रही है. लेकिन साल के अंत तक एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की योजना भी बना रही है. इसके लिए तीन अंक में विमानों के ऑर्डर भी जारी किए जाएंगे. उन्होंने कंपनी की ब्रांडिंग के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हमारे बेड़े में कम विमान होने से यह सवाल पूछा जा सकता है कि क्या यह कोई स्टार्टअप है. मैं किसी तरह के ठप्पे के पक्ष में नहीं रहता और अपनी कंपनी के लिए तो निश्चित रूप से मैं ऐसा नहीं चाहूंगा.'

अकासा एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दुबे ने कहा कि एयरलाइन न तो बाजार हिस्सेदारी पर ध्यान दे रही है और न ही किसी जगह पहुंचने की कोशिश में है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन का ध्यान सिर्फ अपने उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों को खुश रखने पर है. उन्होंने अकासा एयर के अबतक के सफर को रोमांचक बताते हुए कहा कि एयरलाइन कुशल होने के साथ सक्षम बनना चाहती है.

ये भी पढ़ें - Boeing Plant In India: बोइंग ने भारत की जीएमआर एयरो टेक्निक से मिलाया हाथ, हैदराबाद में लगेगा मालवाहक विमानों को बदलने का प्लांट

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.