नई दिल्ली : एयर मार्शल राजेश कुमार रविवार यानी आज से वायुसेना के सामरिक बल कमान के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे. वह एयर मार्शल एनएस ढिल्लन की जगह लेंगे, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. बता दें कि फाइटर पायलट एनएस ढिल्लन 1 अप्रैल 2019 से इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. राजेश कुमार फिलहाल मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिग इन चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
उन्होंने 1 जनवरी 2019 में इस पद का कार्यभार ग्रहण किया था. जानकारी के मुताबिक एयर मार्शल राजेश कुमार जून 1982 में इंडियन एयर फोर्स में लड़ाकू पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ था. एयर मार्शल राजेश कुमार इजरायल में अवाक्स के वायु सेना प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग टीम के लीडर के रूप में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने एरोनॉटिक डेवलपमेंट एजेंसी बेंगलुरु में भी भारतीय वायु सेना के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग टीम के डायरेक्टर रह चुके हैं. राजेश कुमार को उनके पराक्रम और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वायु सेना मेडल से सम्मानित किया गया है.
पढ़ें : नवीन चावला बने नौसेना के चिकित्सा सेवा महानिदेशक
एयर मार्शल राजेश कुमार माओ कॉलेज अजमेर व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला के पूर्व छात्र हैं। वह ए श्रेणी के योग्यता प्राप्त उड़ान अनुदेशक, इंस्टरूमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्टर व एयर क्रू परीक्षक हैं। वायु सेना मुख्यालय में विभिन्न स्टाफ नियुक्तियों पर कार्य करने के अलावा उन्होंने अग्रिम क्षेत्रों में तैनात लड़ाकू स्क्वॉड्रन और लड़ाकू बेस को भी कमान किया है. एयर मार्शल राजेश कुमार ने एयर कमांड व स्टाफ कॉलेज मोटगोमरी, अलाबामा और रक्षा प्रबंधन कॉलेज सिकंदराबाद से स्नातक किया है. वह इजराइल में अवाक्स के वायु सेना प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग टीम के लीडर के रूप में काम कर चुके है.