नई दिल्ली : कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्राधिकरण (सीआईएएल) का कहना है कि एयर इंडिया 18 अगस्त से बुधवार को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए सीधी उड़ान सेवाएं संचालित करेगी.
वहीं जुलाई में सीआईएएल ने टर्मिनल-2 को उद्योगपतियों के विमानों, वीवीआईपी लोगों और यात्रियों के थोड़े समय के ठहरने वाले तीन सुविधा क्षेत्रों में तब्दील करने का फैसला किया था. साथ ही कहा था कि घरेलू उड़ानों का संचालन 2019 से टर्मिनल-1 से शुरू होने के बाद से टर्मिनल-2 उपयोग में नहीं है.
इसके अलावा सीआईएएल के प्रबंध निदेशक एस सुहास ने कहा था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता वाले निदेशक बोर्ड ने इस योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. टर्मिनल 2 में रूपांतरण की प्रक्रिया अगस्त महीने से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें - कोच्चि हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 तीन सुविधा क्षेत्रों में होगा तब्दील
सुहास ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि हम राजस्व के नए स्रोत पैदा करने के लिए कई छोटी अवधि के साथ-साथ लंबी अवधि की परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं. पांच सितारा होटल परियोजना के काम ने गति पकड़ ली है.
हमारी योजना टर्मिनल 2 में उद्योगपतियों के विमानों का टर्मिनल बनाने, वीवीआईपी लोगों के ठहरने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाना और एक ट्रांजिट होटल बनाने की है. आपको बता दें कि टर्मिनल-2 एक लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है और इसका इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए होता रहा है.