ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया ने दी सीनियर सिटिजंस को राहत, टिकट बुकिंग में बेसिक प्राइस पर 50 फीसदी की छूट

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 6:39 PM IST

एयर ट्रैवल करने वाले सीनियर सिटिजंस के लिए अच्छी खबर है. एयर इंडिया ने बुजुर्ग यात्रियों को किफायती रेट में टिकट देने का ऐलान किया है.

एयर इंडिया डिस्काउंट ऑफर
एयर इंडिया डिस्काउंट ऑफर

नई दिल्ली : फ्यूल चार्ज में बढ़ोतरी के कारण एयर टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं. मगर इस महंगाई के बीच हवाई यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत की खबर है. एयर इंडिया ने बुजुर्ग यात्रियों को किफायती रेट पर टिकट देने का ऐलान किया है. एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, 60 से अधिक उम्र वाले भारतीय नागरिकों को बेसिक एयर प्राइस में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. इसके लिए उन्हें कम से कम यात्रा से तीन दिन पहले टिकट बुक कराना होगा. यह ऑफर सिर्फ इकॉनोमी क्लास के लिए वैलिड है.

एयर इंडिया ने राहत देने के लिए कई शर्तें भी बताई हैं. इस छूट को हासिल करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को बोर्डिंग पास लेने के दौरान आइडेंटिटी प्रूफ दिखाना होगा. अगर यात्रा के दौरान प्रूफ नहीं दिखा पाए तो उनसे पूरा किराया वसूला जाएगा. एयर इंडिया की वेबसाइट airindia.in के अनुसार, सीनियर सिटिजंस को यह रियायत भारत के किसी भी क्षेत्र में यात्रा करने के दौरान दी जाएगी. अगर वरिष्ठ नागरिक टिकट बुकिंग के बाद यात्रा की तिथि में बदलाव करेंगे, तो उन्हें अतिरिक्त रीशिड्यूल चार्ज देना होगा. इसके अलावा फ्लाइट कैंसिलेशन और रिफंड पर छूट का प्रस्ताव नहीं है. ऐसा करने पर उनसे तय चार्ज वसूला जाएगा.

एयर इंडिया डिस्काउंट ऑफर
हैदराबाद-दिल्ली रूट पर डिस्काउंट ऑफर के साथ टिकट के रेट. नोट- तय समय और तिथि के हिसाब से रेट में बदलाव संभव है.

टिकट रेट में छूट भारत में यात्रा करने पर ही मिलेगी.

एयर इंडिया डिस्काउंट ऑफर
हैदराबाद-दिल्ली रूट पर बिना डिस्काउंट ऑफर वाले टिकट के रेट. नोट- तय समय और तिथि के हिसाब से रेट में बदलाव संभव है.

एयर इंडिया की ओर से बेसिक प्राइस में दिए गए ऑफर से वरिष्ठ नागरिकों को काफी फायदा होगा. उदाहरण के लिए एयर इंडिया 28 जुलाई को एयर इंडिया की हैदराबाद और दिल्ली की फ्लाइट के लिए टिकट का मिनिमम किराया 5214 रुपये और अधिकतम 5949 रुपये है. मगर इसी रूट पर सीनियर सिटिजन कैटिगरी में अधिकतम और न्यूनतम किराया 4726 रुपये है. बता दें कि यह रेट एक जुलाई को थी. अलग-अलग तिथियों में इसके रेट में बदलाव हो सकते हैं.

पढ़ें : लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में हुई 3 घंटे की देरी, यात्रियों का हंगामा

नई दिल्ली : फ्यूल चार्ज में बढ़ोतरी के कारण एयर टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं. मगर इस महंगाई के बीच हवाई यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत की खबर है. एयर इंडिया ने बुजुर्ग यात्रियों को किफायती रेट पर टिकट देने का ऐलान किया है. एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, 60 से अधिक उम्र वाले भारतीय नागरिकों को बेसिक एयर प्राइस में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. इसके लिए उन्हें कम से कम यात्रा से तीन दिन पहले टिकट बुक कराना होगा. यह ऑफर सिर्फ इकॉनोमी क्लास के लिए वैलिड है.

एयर इंडिया ने राहत देने के लिए कई शर्तें भी बताई हैं. इस छूट को हासिल करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को बोर्डिंग पास लेने के दौरान आइडेंटिटी प्रूफ दिखाना होगा. अगर यात्रा के दौरान प्रूफ नहीं दिखा पाए तो उनसे पूरा किराया वसूला जाएगा. एयर इंडिया की वेबसाइट airindia.in के अनुसार, सीनियर सिटिजंस को यह रियायत भारत के किसी भी क्षेत्र में यात्रा करने के दौरान दी जाएगी. अगर वरिष्ठ नागरिक टिकट बुकिंग के बाद यात्रा की तिथि में बदलाव करेंगे, तो उन्हें अतिरिक्त रीशिड्यूल चार्ज देना होगा. इसके अलावा फ्लाइट कैंसिलेशन और रिफंड पर छूट का प्रस्ताव नहीं है. ऐसा करने पर उनसे तय चार्ज वसूला जाएगा.

एयर इंडिया डिस्काउंट ऑफर
हैदराबाद-दिल्ली रूट पर डिस्काउंट ऑफर के साथ टिकट के रेट. नोट- तय समय और तिथि के हिसाब से रेट में बदलाव संभव है.

टिकट रेट में छूट भारत में यात्रा करने पर ही मिलेगी.

एयर इंडिया डिस्काउंट ऑफर
हैदराबाद-दिल्ली रूट पर बिना डिस्काउंट ऑफर वाले टिकट के रेट. नोट- तय समय और तिथि के हिसाब से रेट में बदलाव संभव है.

एयर इंडिया की ओर से बेसिक प्राइस में दिए गए ऑफर से वरिष्ठ नागरिकों को काफी फायदा होगा. उदाहरण के लिए एयर इंडिया 28 जुलाई को एयर इंडिया की हैदराबाद और दिल्ली की फ्लाइट के लिए टिकट का मिनिमम किराया 5214 रुपये और अधिकतम 5949 रुपये है. मगर इसी रूट पर सीनियर सिटिजन कैटिगरी में अधिकतम और न्यूनतम किराया 4726 रुपये है. बता दें कि यह रेट एक जुलाई को थी. अलग-अलग तिथियों में इसके रेट में बदलाव हो सकते हैं.

पढ़ें : लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में हुई 3 घंटे की देरी, यात्रियों का हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.