नई दिल्ली : एयर इंडिया के टाटा ग्रुप में घरवापसी की खबर से बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन नॉस्टेलिक हो गए. उन्हें अपने कॉलेज के दिन याद आ गए, जब वह दिल्ली यूनिवर्सिटी जाने के दौरान कनॉट प्लेस में एयर इंडिया का विज्ञापन देखते थे.
अपने ट्वीट में इसका जिक्र करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि एयर इंडिया टाटा के साथ वापस .. और मुझे 50 के दशक के नई दिल्ली के कनॉट प्लेस की इमारत पर लगा बैनर विज्ञापन याद है. जब यूनिवर्सटी की यात्रा करता था तो मैं वहां से गुजरता था. विज्ञापन पर लिखा होता था, देयर इज एन एयर अबाउट इंडिया. उन्होने ट्वीट में इस विज्ञापन को रचने वाले बॉबी कूका भी याद किया और लिखा- बॉबी कूका एट हिज बेस्ट
-
T 4190 - Air India back with Tatas ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
and I remember the banner ad., in the late 50's on a striking building in Connaught Place, New Delhi, that I would pass by as I travelled to University in the Univ Special :
'There's an air about India !'
~ Bobby Kooka at his best !!
">T 4190 - Air India back with Tatas ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 13, 2022
and I remember the banner ad., in the late 50's on a striking building in Connaught Place, New Delhi, that I would pass by as I travelled to University in the Univ Special :
'There's an air about India !'
~ Bobby Kooka at his best !!T 4190 - Air India back with Tatas ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 13, 2022
and I remember the banner ad., in the late 50's on a striking building in Connaught Place, New Delhi, that I would pass by as I travelled to University in the Univ Special :
'There's an air about India !'
~ Bobby Kooka at his best !!
बता दें कि अमिताभ बच्चन दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं. बॉबी कूका एयर इंडिया के कमर्शल डायरेक्टर थे. उन्होंने एयरलाइन चर्चित और आसानी से पहचाने जाने वाले मस्कट 'महाराजा' को चुना था. 'महाराजा' का स्केच एक बार एचटीए आर्टिस्ट उमेश राव ने एक लेटरहेड के कोने पर खींचा था. इस स्केच में जेआरडी टाटा के अच्छे दोस्त कूका ने अपार संभावनाएं देखीं थीं.
गौरतलब है कि 1932 में जेआरडी टाटा ने एयर इंडिया की शुरुआत की थी. मगर तब इसका नाम टाटा एयरलाइन था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइन का नाम एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया. साल 1947 में भारत सरकार ने एयर इंडिया में 49 प्रतिशत की भागीदारी ले ली. यहां से एयर इंडिया में सरकारी दखल शुरू हुआ. 1948 में एयर इंडिया ने मुंबई से लंदन के बीच इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू की. 1953 में एयर कॉरपोरेशन एक्ट (Air Corporations Act ) के तहत इसका राष्ट्रीयकरण किया गया, लेकिन जेआरडी टाटा 1977 तक इसके अध्यक्ष बने रहे. घाटे में जाने के बाद भारत सरकार ने इसके विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की थी. टाटा सन्स ने इसके लिए 18 हजार करोड़ की बोली लगाई थी. इसके बाद एयर इंडिया की कमान टाटा सन्स की इकाई टेलेस प्राइवेट लिमिटेड (Talace Pvt Ltd) को सौंप दी गई.
पढ़ें : शिवसेना सांसद संजय राउत की चेतावनी, बीजेपी के 3.5 नेता अब जेल में होंगे