नई दिल्ली : एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस जयपुर, चेन्नई, कोझिकोड और कन्नूर से लगभग 19,000 हजयात्रियों के लिए विशेष हज उड़ानें संचालित करेंगी. एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस इन चार शहरों से करीब 19,000 हजयात्रियों को सऊदी अरब में जेद्दा और मदीना ले जाने के लिए उड़ान संचालित करेंगी. सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पहले चरण में, एअर इंडिया जयपुर और चेन्नई से क्रमशः मदीना और जेद्दा के लिए 46 उड़ानें संचालित करेगी.
विज्ञप्ति के अनुसार पहली उड़ान 21 मई को जयपुर से संचालित की गई थी और सेवाएं 21 जून तक चलेंगी. दूसरे चरण में, एअर इंडिया 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 43 उड़ानें संचालित कर हजयात्रियों को जयपुर और चेन्नई वापस लाएगी. विज्ञप्ति में कहा गया है, 'जयपुर से एअर इंडिया के साथ उड़ान भरने वाले हजयात्रियों की संख्या 27 उड़ानों में 5,871 है, जबकि चेन्नई से 19 उड़ानों में 4,447 हजयात्रियों को ले जाया जाएगा.'
एअर इंडिया एक्सप्रेस 4 से 22 जून तक कोझिकोड और कन्नूर से उड़ानें संचालित करेगी. पहले चरण के दौरान यह कोझिकोड से जेद्दा तक 44 उड़ानें संचालित करके 6,363 यात्रियों को ले जाएगी और कन्नूर और जेद्दा के बीच 13 उड़ानें संचालित करके 1,873 यात्रियों को ले जाएगी. दूसरे चरण में, 13 जुलाई से 2 अगस्त तक, एअर इंडिया एक्सप्रेस मदीना से तीर्थयात्रियों को वापस कोझिकोड और कन्नूर लाने के लिए उड़ान संचालित करेगी.
एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हजयात्रा के लिए वार्षिक विशेष उड़ानें फिर से शुरू करते हुए एअरलाइन को प्रसन्नता है. विज्ञप्ति में कहा गया है, 'एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस वापसी की उड़ान से ज़मज़म का पानी भारत लाएगी. आगमन पर इसे भारत में उनके द्वारा संचालित चार गंतव्यों पर संग्रहित किया जाएगा. पवित्र जल को हजयात्रियों को घरेलू गंतव्यों में वापस आने पर सौंप दिया जाएगा.'
ये भी पढ़ें - एयर इंडिया की दिल्ली-सिडनी फ्लाइट में अचानक लगे तेज झटके, कई यात्री घायल
(पीटीआई-भाषा)