ETV Bharat / bharat

वायुसेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से 11 लोगों को बचाया, सीएम ने घोषित किया मुआवजा

आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण अब तक 14 लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं वायुसेना राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बाढ़ की वजह से मरने वालों के परिजनों के लिए पांच लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की है.

Air
Air
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 8:09 PM IST

अनंतपुर : आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण अब तक 14 लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं वायुसेना राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है. इनमें से कडप्पा जिले के राजमपेट में बारिश की चपेट में आई एक बस में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों में एक अनंतपुर व दूसरे छोटूर के रहने वाले हैं.

अनंतपुर जिला डीके पल्ली मंडल वेल्डुरथी में 2 यात्रियों को लेकर एक कार चित्रावती नदी में फंस गई. कार को बचाने के लिए एक प्रोक्लेनर वहां गया. प्रोक्लेनर ने कार को बाहर निकाला और वे 2 लोग जो कार में हैं, प्रोक्लेनर के पास पहुंचे. उस समय प्रोक्लेनर में 11 लोग सवार थे. राज्य आपदा प्रबंधन टीम ने उन 11 सदस्यों को बचाने की कोशिश की.

  • #WATCH | Today, Indian Air Force's Mi-17 helicopter evacuated ten people stuck in the rising waters of Chitravati river in Ananthapur district, Andhra Pradesh, in difficult weather conditions.

    (Video: IAF) pic.twitter.com/jT4qMBgxFl

    — ANI (@ANI) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद अनंतपुर जिले में वायुसेना के जवानों ने बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने चित्रावती नदी में फंसे 11 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया. वायुसेना के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

सीएम जगन ने की घोषणा

भारी बारिश के कारण किसी की मौत होने पर सीएम जगन ने अधिकारियों को उनके परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है. उन्होंने सुझाव दिया कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार को 2000 रुपये दिए जाएं.

अनंतपुर : आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण अब तक 14 लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं वायुसेना राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है. इनमें से कडप्पा जिले के राजमपेट में बारिश की चपेट में आई एक बस में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों में एक अनंतपुर व दूसरे छोटूर के रहने वाले हैं.

अनंतपुर जिला डीके पल्ली मंडल वेल्डुरथी में 2 यात्रियों को लेकर एक कार चित्रावती नदी में फंस गई. कार को बचाने के लिए एक प्रोक्लेनर वहां गया. प्रोक्लेनर ने कार को बाहर निकाला और वे 2 लोग जो कार में हैं, प्रोक्लेनर के पास पहुंचे. उस समय प्रोक्लेनर में 11 लोग सवार थे. राज्य आपदा प्रबंधन टीम ने उन 11 सदस्यों को बचाने की कोशिश की.

  • #WATCH | Today, Indian Air Force's Mi-17 helicopter evacuated ten people stuck in the rising waters of Chitravati river in Ananthapur district, Andhra Pradesh, in difficult weather conditions.

    (Video: IAF) pic.twitter.com/jT4qMBgxFl

    — ANI (@ANI) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद अनंतपुर जिले में वायुसेना के जवानों ने बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने चित्रावती नदी में फंसे 11 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया. वायुसेना के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

सीएम जगन ने की घोषणा

भारी बारिश के कारण किसी की मौत होने पर सीएम जगन ने अधिकारियों को उनके परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है. उन्होंने सुझाव दिया कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार को 2000 रुपये दिए जाएं.

Last Updated : Nov 19, 2021, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.