नई दिल्ली : एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने नागपुर में अनुरक्षण कमान के कमांडरों के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया और बल के रूपांतरण व पुनर्गठन के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने पर जोर दिया.
वायुसेना के एक बयान में कहा गया है कि समाप्त हुए सम्मेलन में अनुरक्षण कमान (एमसी) के मरम्मत डिपो, उपकरण डिपो और अन्य स्टेशनों या इकाइयों के कमांडरों ने भाग लिया.उन्होंने पहले से जारी परियोजनाओं की समीक्षा की और कमान के भविष्य के लक्ष्यों और कार्यों की समीक्षा की भदौरिया ने कमांडरों को संबोधित करते हुए भारतीय वायुसेना के विशाल और विविध संसाधनों के सावधानीपूर्वक प्रबंधन में कमान की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया.
इसे भी पढ़े-देश में मंहगी हुई हवाई यात्रा, किराए में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी
बयान में कहा गया है,आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार भारतीय वायुसेना की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई पहल के लिए कमान की सराहना करते हुए उन्होंने स्वदेशी परियोजनाओं पर सक्रियता से काम करने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने जटिल परिस्थितियों में रखरखाव और संचालन क्षमता में सुधार के लिए क्षमता निर्माण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला.
(पीटीआई-भाषा)