ETV Bharat / bharat

Land purchase on Moon : बेटियों के लिए खरीदी चांद पर एक एकड़ जमीन, इन हस्तियों की लिस्ट में नाम हुआ शामिल - लूना सोसाइटी ने बेची चांद पर जमीन

पूरे देश में एक ओर जहां आज चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर पहुंचने की चर्चा है. वहीं दुसरी ओर जोधपुर एम्स की एक नर्सिंग ऑफिसर मीना विश्नोई की भी चर्चा है. जिसने अपनी दो बेटियों के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है.

Meena Bishnoi
मीना विश्नोई
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 3:26 PM IST

जोधपुर. पूरे देश में आज चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर पहुंचने की चर्चा है. इसी बीच जोधपुर एम्स की एक नर्सिंग ऑफिसर मीना विश्नोई ने अपनी दो बेटियों के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. मीना को लूना सोसाइटी ने बकायदा इसका प्रमाण पत्र भी जारी किया है. मीना का कहना है कि बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है. मेरी दो बेटियां है और मैं उनको बोझ नहीं मानती हूं. उनको इतना शिक्षित और सफल बनाऊंगी की वो एक दिन चांद पर जा सके. मीना ने चांद पर लूना सोसाइटी की ओर से कल्पना की गई कॉलोनी में लेक ऑफ हैप्पीनेस के पास एक एकड़ जमीन खरीदी है, हालांकि इसके लिए उन्होंने कितनी राशि दी इसका खुलासा नहीं किया है. मीना राजस्थान की संभवत: पहली महिला है जिसने चांद पर जमीन खरीदी है. इससे पहले अजमेर के धर्मेंद्र अपनी पत्नी को जमीन खरीद कर गिफ्ट कर चुके हैं.

आयरलैंड की दोस्त के मार्फत खरीदी जमीन: मीना की एक दोस्त आयरलैंड में रहती है. उससे बातचीत में जब उसने एक बार कहा कि वह अपनी बेटियों के लिए कुछ करना चाहती है तो उसने बताया कि लूना सोसाइटी इंटरनेशनल चांद पर जमीन बेचती है. इसके बाद खरीदने का मन बनाया. इसके लिए मीना के पति ने भी अपनी सहमति दे दी. इसके बाद जोधपुर के भोपालगढ़ के हिंगोली की मीना ने यह जमीन अपनी बेटियों के नाम खरीद ली है.

AIIMS Jaipur Nursing Officer meena Bishnoi
चांद से बेटियों के लिए खरीदी चांद पर जमीन

पढ़ें जन्मदिन पर बेटी को पिता ने चांद पर जमीन खरीदकर दिया अनोखा गिफ्ट

कई हस्तियों ने ली है चांद पर जमीन : हालांकि यह माना जाता है कि चांद पर जमीन खरीदना अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के तहत मान्य नहीं है. लेकिन लूना सोसाइटी और इंटरनेशनल लूना लैंड्स रजिस्ट्री कंपनी है. जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती है. भारत में इन सोसाइटी से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, स्वर्गीय सुशांत सिंह, स्टॉक मार्केट के विश्लेषक राजीव बागडी, ललित मोहता, विजय कठेरिया सहित कई लोगों ने जमीन खरीदी है. इसमें अब मीना का नाम भी शामिल हो गया है.

पढ़ें Land on the Moon: हिमाचल के हरीश महाजन ने चांद पर खरीदी जमीन, पत्नी को दिया जन्मदिन का तोहफा

जोधपुर. पूरे देश में आज चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर पहुंचने की चर्चा है. इसी बीच जोधपुर एम्स की एक नर्सिंग ऑफिसर मीना विश्नोई ने अपनी दो बेटियों के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. मीना को लूना सोसाइटी ने बकायदा इसका प्रमाण पत्र भी जारी किया है. मीना का कहना है कि बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है. मेरी दो बेटियां है और मैं उनको बोझ नहीं मानती हूं. उनको इतना शिक्षित और सफल बनाऊंगी की वो एक दिन चांद पर जा सके. मीना ने चांद पर लूना सोसाइटी की ओर से कल्पना की गई कॉलोनी में लेक ऑफ हैप्पीनेस के पास एक एकड़ जमीन खरीदी है, हालांकि इसके लिए उन्होंने कितनी राशि दी इसका खुलासा नहीं किया है. मीना राजस्थान की संभवत: पहली महिला है जिसने चांद पर जमीन खरीदी है. इससे पहले अजमेर के धर्मेंद्र अपनी पत्नी को जमीन खरीद कर गिफ्ट कर चुके हैं.

आयरलैंड की दोस्त के मार्फत खरीदी जमीन: मीना की एक दोस्त आयरलैंड में रहती है. उससे बातचीत में जब उसने एक बार कहा कि वह अपनी बेटियों के लिए कुछ करना चाहती है तो उसने बताया कि लूना सोसाइटी इंटरनेशनल चांद पर जमीन बेचती है. इसके बाद खरीदने का मन बनाया. इसके लिए मीना के पति ने भी अपनी सहमति दे दी. इसके बाद जोधपुर के भोपालगढ़ के हिंगोली की मीना ने यह जमीन अपनी बेटियों के नाम खरीद ली है.

AIIMS Jaipur Nursing Officer meena Bishnoi
चांद से बेटियों के लिए खरीदी चांद पर जमीन

पढ़ें जन्मदिन पर बेटी को पिता ने चांद पर जमीन खरीदकर दिया अनोखा गिफ्ट

कई हस्तियों ने ली है चांद पर जमीन : हालांकि यह माना जाता है कि चांद पर जमीन खरीदना अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के तहत मान्य नहीं है. लेकिन लूना सोसाइटी और इंटरनेशनल लूना लैंड्स रजिस्ट्री कंपनी है. जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती है. भारत में इन सोसाइटी से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, स्वर्गीय सुशांत सिंह, स्टॉक मार्केट के विश्लेषक राजीव बागडी, ललित मोहता, विजय कठेरिया सहित कई लोगों ने जमीन खरीदी है. इसमें अब मीना का नाम भी शामिल हो गया है.

पढ़ें Land on the Moon: हिमाचल के हरीश महाजन ने चांद पर खरीदी जमीन, पत्नी को दिया जन्मदिन का तोहफा

Last Updated : Aug 23, 2023, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.